जौलखेड़ा सहित गांव-गांव में पथ संचलन, गूंजे मां भारती के जयकारे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Daily News/मुलताई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त मुलताई ग्रामीण के ग्राम जौलखेड़ा में पद संचलन संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष भूपेश सोनी तथा श्री पंकज शर्मा प्रांत बौद्धिक प्रमुख का पाथ्य प्राप्त हुआ । ग्राम घाट बिरोली में भास्कर की अध्यक्षता में अनिल सिंह सोलंकी का उद्बोधन पंच परिवर्तन को लेकर के हुआ ।इसी तारतम्य में ग्राम डहुआ में भी अशीष शर्मा ने बौद्धिक में सभी हिंदू भाइयों को एक रहने और जाति में ना बाटने की समझाइश दी। मासोद खंड के बिरुलबाजार में सखाराम दोडके की अध्यक्षता में गर्जन लाल सयाने का उद्बोधन हुआ जिन्होंने बताया कि सनातन धर्म लाखों वर्ष पुराना जब पृथ्वी अस्तित्व में आई तब से है । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकताओं ने पूरे उत्साह से पथ संचलन कर मां भारती के जयकारे लगाए जिनका ग्रामीणों ने जगह जगह स्वागत किया।

क्षतिग्रस्त पंचायत भवन के छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे कर्मचारी

Leave a Comment