पैनल के सभी 9 सीटों पर जीत हासिल कर इतिहास बनाया
Betul News Today: रेलवे इंस्टीट्यूट आमला के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन ने पैनल की सभी 9 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया।सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ को भारी पराजय का सामना करना पड़ा।विगत 15 दिनों से गहमागहमी और संघर्ष का वातावरण बना हुआ था नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन और सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के बीच कड़ा मुकाबला था। दोनो ही यूनियन जीत का दावा कर रहे थे।

आज सम्पन्न हुए चुनाव में नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की सचिव पद पर राकेश चौकीकर और कोषाध्यक्ष के पद पर रितेश कुमार ने शानदार जीत दर्ज की और लाल सलाम का लाल परचम लहराया। वहीं सदस्य के तौर पर अनूप गौर,एम के ठेपे,पवन मिश्रा,अजय अड़लक,रितेश मानकर,नरेंद्र कोगे,पवन देशमुख ने शानदार जीत दर्ज की।पैनल वोट में 203 वोट नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन पैनल को और 123 पैनल वोट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ को मिले। नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के राजेश कोसे,वाय आर ढोटे, पंकज ढोटे ने बताया कि ये जीत हमारे रेल कर्मचारी साथियों की जीत है और लोगों ने जो हमें साथ दिया है उसके हम ऋणी है।रेलवे इंस्टीट्यूट आमला का सर्वांगीण विकास जो हर रेल कर्मचारी के हित में हो उसे करने का पूरा पूरा प्रयास करेंगे।इस जीत को हर रेल कर्मचारी साथी और यूनियन के हर सदस्य की जीत बताया चुनाव परिणाम के बाद नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के सदस्यों द्वारा भारी आतिशबाजी की गई ढोल ढमाके के साथ विजय जुलूस निकाला। तथा मिठाइयां बाटी।

Betul Daily News: राजपाठ छोड़ वन के लिए निकले श्रीराम लक्ष्मण एवं सीता
