Betul Ki Khabar: नगर के मेन मार्केट में बड़े वाहनों से रोज लगता है जाम

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                           बड़ी दुर्घटना के संकेत,जाम से फायर, एंबुलेंस का निकलना भी मुश्किल

Betul Ki Khabar/आठनेर – नगर के मेन मार्केट जिसमे हर दिन जाम की स्थिति बन जात है। में रोड में एंट्री करते ही हर दिन बड़े वाहनों के जाम से आमजन स्कूली बच्चे राहगीर घंटे परेशान होते हैं। बड़ी-बड़ी प्राइवेट स्कूलों की बसो से सुबह-शाम जाम का प्रमुख कारण बनता है वही व्यापारियों के समान से लगे हुए ट्रक भी जाम का प्रमुख कारण होता है व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों को आगे बढ़कर सामान रख रख जाना बड़े-बड़े फ्लेक्स और होल्डिंग दुकान के आगे लगाकर अतिरिक्त अतिक्रमण किया गया है जिससे रागिरो को और दुपहिया वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है में मार्केट में इस तरह के जाम से कई बार फायर और एंबुलेंस सुविधाओं का लाभ भी समय पर नहीं मिल पाता है नागरिकों का कहना है कि में मार्केट वाले रोड पर प्राइवेट स्कूलों की बसें और बड़े वाहनों के कारण हर दिन जाम का सामना आम पब्लिक को करना पड़ता है जाम और बड़े स्कूली वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध में मार्केट में नहीं लगाया गया तो निश्चित ही बड़ी दुर्घटनाओं को रोक पाना संभव हो जाएगा में मार्केट में जम के कारण फायर और एंबुलेंस की सुविधा समय पर न मिलने से बड़े हादसे की संभावना को नहीं डाला जा सकता है। मेन रोड के पूरे रास्ते को अतिक्रमण कर लिया है कई बार नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाया जाता है परन्तु फिर से अतिक्रमण हो जाता है नगर के राहगीरों का कहना है कि कोई सुनने वाला नहीं है अगर किसी के बारे में बोलेंगे तो लोग भलाई बुराई करते है प्रशासन चाहे तो यातायात की अच्छी व्यवस्था हो सकती है दुकानदार बाहर दुकान न लगाए और बड़े वाहन का समय निश्चित हो ।
नगर में स्थित निजी स्कूलों की बड़ी बड़ी बसों से भी लगता है जाम, छमता से अधिक भरे जा रहे बच्चे

Betul Samachar: श्री हरि कथा एकल अभियान समिति का विस्तार

नगर में आठ से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों है जिनके  पास बड़ी बड़ी बसे है जिन्हे नगर में चलाने गलियां छोटी पड़ जाती है स्कूल वाले भी अपने  फायदे को देखते हुए वाहनो में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठकर परिवहन कर रहे है। प्रत्यक्षदर्शी की माने तो विद्यानंद एकेडमी वैष्णवी पब्लिक एकेडमी की बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को भरा जा रहा है बसों में सीटों की जगह पटिया लगाकर बच्चों को बिठाने का भी मामला सामने आया है चिंता का विषय है कि नन्हे-नन्हे बच्चे जो स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं उन्हें भी प्राइवेट स्कूल मालिक ठुस ठूस कर बसों में लाना ले जाना कर रहे हैं जो कि बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ है। जागरूक नागरिकों द्वारा जब व्यवस्थाएं पब्लिक स्कूल के बस ड्राइवर से इस विषय पर बात की तो उसने अभद्रता करते हुए बस का फोटो और वीडियो बनाने से मना कर दिया। जागरूक नागरिक अगर निजी विद्यालय के खिलाफ फोटो वीडियो लेता है तो उसके साथ अभद्रता की जाती है ऐसे प्रशासन को निजी स्कूल ऑन पर शिकंजा कसना चाहिए। वही नगर के भैसदेही रोड स्थित निजी एक्सीलेंस स्कूल में भी शासन की गाइडलाइन की अनदेखी और अनियमितता  का आलम  स्कूल के रास्ते पर स्थित  बिना रेलिंग की पीलिया  और बिना मुंडेर के कुएं से है जो  बच्चो की जान से खिलवाड़ किया जाना देखा जा सकता है।

इनका कहना है कि:_
मैं शासन की गाइडलाइन के अनुसार बसों और स्कोलो की जांच करुंगा, स्कूल संचालकों द्वारा लापरवाही पाए जाने पर वरिष्ठ अधिकारी को संबंधित स्कूल का लाइसेंस रद्द करने हेतु पत्र लिखूंगा।
राजेश आठनेरे
बीआरसी आठनेर

मार्केट में प्रवेश करने वाले बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
विजयसिंह ठाकुर थाना प्रभारी

Leave a Comment