आठ नमूने लिए कलेक्टर के निर्देश पर चल रही सघन जांच
BETUL NEWS/भीमपुर (मनीष राठौर):- दीपावली पर्व को देखते हुए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिलेभर के खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अभिहित अधिकारी शैलेंद्र बड़ोनिया के मार्गदर्शन में लगातार कार्रवाई जारी है।भीमपुर तहसील में कार्रवाई, आठ नमूने एकत्रदिनांक 17 अक्टूबर 2025 को एसडीएम अजीत मरावी के नेतृत्व में गठित जांच दल ने भीमपुर तहसील में विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच की। इस दौरान रानी बीकानेर स्वीट्स से मलाई बर्फी व अंजीर बर्फी (लूज), बालाजी रेस्टोरेंट से सदापेड़ा, बर्फी एवं नमकीन, तथा बीकानेर भीमपुर से मिल्क केक और नमकीन के नमूने समेत कुल आठ नमूने एकत्र किए गए।सफाई में कमी पर सख्त चेतावनी, नोटिस भी जारीजांच के दौरान तहसीलदार बसंत कुमार बरखानिया ने दुकानों में साफ-सफाई को लेकर कड़ी फटकार लगाई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 32 के तहत नोटिस भी दिए गए।जांच दल में अधिकारी और पुलिस बल की भागीदारीजांच दल में तहसीलदार बसंत कुमार बरखानिया, चौकी प्रभारी संतोष रघुवंशी, एएसआई सुरेश ठाकुर, प्रधान आरक्षक सुभाष कौशल, आरक्षक प्रबल प्रताप जादौन, पटवारी अखलेश देशमुख, तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमति मीना कुमरे उपस्थित थे।नमूने जांच के लिए भेजे गए, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाईसंपूर्ण नमूने खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषी पाए गए प्रतिष्ठानों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने साफ कहा है कि यह अभियान सतत जारी रहेगा।
Betul Ki Khabar: नगर के मेन मार्केट में बड़े वाहनों से रोज लगता है जाम