रात में बाारिश से पटाखा बाजार में बढ़ी परेशानी, सुबह नपा ने डाली बजरी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                       नपा ने पिछले वर्ष की अपेक्षा दुकानों के प्लाट में की 800 रूपए की वृद्धि

Betul Samachar/मुलताई। नगर में गुरूवार शाम हल्की बारिश से मेला मैदान पर लगी पटाखा दुकानों के व्यापारियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई। बारिश के कारण मैदान पर जगह जगह पानी थमने से कीचड़ हो गया जिससे दुकान लगा रहे दुकानदारों को समस्या का सामना करना पड़ा। दुकानदारों ने नगर पालिका से बजरी डालने की मांग की गई ताकि कीचड़ से राहत मिल सके। सुबह नगर पालिका द्वारा पटाखा दुकानों के सामने बजरी डालकर कीचड़ हटाया गया जिससे व्यापारियों को राहत मिली। व्यापारियों ने बताया कि अचानक बारिश से जमीन पर कीचड़ हो गया जिससे परेशानी बढ़ गई थी इसलिए जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों से पटाखा दुकानों की जगह पर बजरी डालने की गुहार लगाई गई। इधर सुबह से ही नगर पालिका द्वारा बजरी डाली गई जिसके बाद दुकानदारों द्वारा दुकान लगाने का काम प्रारंभ किया गया। बताया जा रहा है कि इस वर्ष बड़ी संख्या में पटाखा दुकानें मेला मैदान पर लगी है। नगर पालिका के अनुसार कुल 77 दुकानों के लिए प्लाटों का आवंटन किया गया है जो विगत वर्ष से अधिक है। नगर पालिका द्वारा दुकानों के सामने टावर खड़ा करके प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जा रही है। अधिक दुकानों के लगने से मेला मैदान में पटाखा दुकानों का मिनी मेला नजर आ रहा है जहां धनतेरस से पटाखों की बिक्री प्रारंभ हो जाएगी जो तीन से चार दिनों तक सतत चलेगी। पटाखों के लिए नगर सहित पूरे क्षेत्र से लोग पटाखा बाजार पहुंचते हैं। फिलहाल अस्थाई दुकानें लगाने के बाद व्यापारी पटाखे जमा रहे हैं जिसके लिए मेला मैदान पर रौनक नजर आ रही है।

प्लाटों के रेट 1200 से 2000 रूपए किए

नगर पालिका द्वारा इस वर्ष प्लाटों के रेट बढ़ा दिए गए हैं जिससे पिछली बार की अपेक्षा प्रति प्लाट 800 रूपए मूल्य बढ़ाया गया है। विगत वर्ष जहां पटाखा व्यापारियों से 1200 रूपए प्रति प्लाट लिया गया था वहीं अब इस वर्ष 2000 रूपए प्रति प्लाट लिए जा रहे हैं। इसके अलावा बिजली का कनेक्शन दुकानदारों को अलग से लेना पड़ रहा है। दुकानदारों ने बताया कि नपा ने लगभग दोगुना रेट बढ़ाया है लेकिन सुविधाएं उतनी नही बढ़ाई गई है इसलिए नगर पालिका को मूल्य बढ़ाने के साथ साथ विगत वर्ष की अपेक्षा सुविधाएं भी बढ़ाना चाहिए ताकि बढ़े हुए रेट का लाभ व्यापारियों को मिल सके।

Betul News Today- राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने बैतूल कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को किया सम्मानित

नपा ने नही किया बिजली ठेका, निजी तोर पर दी जा रहे कनेक्शन

नगर पालिका द्वारा जहां ताप्ती मेला में विद्युत कनेक्शन का ठेका दिया जाता है वहीं पटाखा बाजार में विद्युत ठेका नही दिया गया है। दुकानदारों ने बताया कि उन्हे निजी तौर पर कनेक्शन लेना पड़ रहा है जो मंहगा पड़ रहा है लेकिन मजबूरी के चलते कनेक्शन लेना पड़ रहा है। व्यापारी सौरभ कड़वे ने बताया कि नगर पालिका द्वारा ताप्ती मेला में जिस तरह ठेका दिया जाता है उसी तरह पटाखा बाजार में भी विद्युत ठेका दिया जाना चाहिए। इधर नपा उपयंत्री योगेश अनेराव ने बताया कि पटाखा बाजार में नगर पालिका द्वारा स्ट्रीट लाईट सहित टावर लाईट की व्यवस्था की जाती है। उन्होने बताया कि दुकानों के लिए प्रकाश व्यवस्था के लिए व्यापारी निजी तौर पर कनेक्शन लेते हैं।

Leave a Comment