मुख्य मार्ग पर बैठे फुटकर व्यापारियों को हटाया, कई जगह विवाद की स्थिति बनी
Diwali 2025/मुलताई। नगर पालिका द्वारा छोटी लक्ष्मी प्रतिमाओं सहित दीये एवं पूजन सामग्री की दुकानों के लिए इस वर्ष मुख्य मार्ग के पास पुराने अस्पताल की भूमि चिन्हित कर प्लाट आबंटित किए गए है। बताया जा रहा है कि नगर पालिका द्वारा पुराने अस्पताल की भूमि पर प्लाटों के एवज में राखी एवं गणेश प्रतिमाओं की बिक्री करने वाले व्यापारियों से शुल्क लिया गया था वहीं छोटी लक्ष्मी प्रतिमाओं, दीये एवं पूजन सामग्री की दुकानों से शुल्क नही लिया जा रहा है। इसके बावजूद कई व्यापारी मुख्य मार्ग के किनारे दुकान लगाकर बिक्री कर रहे थे। सूचना पर नपाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर फुटकर व्यापारियों को हटाया गया साथ ही उन्हे पुराने अस्पताल की भूमि पर दुकानें लगाने की समझाईश दी गई। नही मानने पर व्यापारियों को उठाया गया इस दौरान कहीं कहीं विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई लेकिन बाद में सभी फुटकर व्यापारी पुराने अस्पताल की भूमि पहुंचे जहां दुकानें लगाई। सभापति अजय यादव ने बताया कि पुराने अस्पताल की भूमि पर नगर पालिका द्वारा फुटकर व्यापारियों के लिए व्यवस्था करके उन्हे सुविधाएं मुहैया की जा रही है तथा इसके एवज में शुल्क भी नही लिया जा रहा है ताकि मुख्य मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चल सके। उन्होने बताया कि पूर्व में राखी सहित गणेश प्रतिमाओं की दुकानें भी उक्त स्थल पर लगवाई गई थी जिससे त्योहार पर मुख्य मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से रहा। दीपावली पर बड़ी संख्या में दीपक तथा प्रतिमाओं सहित पूजन सामग्री विक्रेताओ के बैठने से प्रतिवर्ष आवागमन बाधित होता था तथा लोग व्यवस्थित रूप से खरीदी नही कर पाते थे इसलिए नपा द्वारा पुराने अस्पताल की भूमि पर दीपावली की सामग्री का बाजार लगाया गया है जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी।
रात में बाारिश से पटाखा बाजार में बढ़ी परेशानी, सुबह नपा ने डाली बजरी