दीपावली पर शिक्षिका ने स्कूल के 80 बच्चों को ठंड से बचने स्वेटर किए भेंट

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                     स्वेटर पाकर खुशी से झूम उठे बच्चे, कहा थैंक यू मैडम

Diwali 2025/मुलताई। प्राथमिक माध्यमिक शाला सोनोरा में अध्ययनरत बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्कूल में पदस्थ शिक्षिका ने 80 स्वेटर भेंट की ताकि हर बच्चा स्वेटर पहनकर स्कूल आ सके। दीपावली के मौके पर मैडम द्वारा दी गई भेंट से बच्चों की खुशी का ठिकाना नही रहा और उन्होने मैडम का आभार मानते हुए कहा थैंक यू मैडम। शिक्षिका सुनीता मालवीय ने बताया कि वर्तमान में मौसम खराब हो रहा है तथा ठंड बढ़ रही है, आगे भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी जिसमें बच्चों को सुबह से स्कूल आना पड़ता है ऐसी स्थिति में उनके पास गर्म कपड़े होना आवश्यक है ताकि वे बीमार नही पड़े। उन्होने कहा कि बच्चों को ठंड से बचाने उनके मन में उन्हे स्वेटर भेंट करने का विचार आया जिस पर अमल करते हुए उन्होने तत्काल स्वेटर खरीद कर सभी बच्चों को भेंट दी। शिक्षिका मालवीय ने बताया कि स्वेटर पाकर बच्चों की खुशी से चमकती आंखों देखकर और स्नेह पाकर वे अभिभूत हुई। उन्होने कहा कि यह उनकी ओर से सभी बच्चों के लिए दीपावली गिफ्ट है जो बच्चों के काम का है। इस अवसर पर मारूतिराव देशमुख तथा शिक्षक योगीराज कोसे उपस्थित थे जिन्होने शिक्षिका द्वारा सभी बच्चों को स्वेटर गिफ्ट देने पर आभार जताया। गौरतलब है कि पर्यावरण के क्षेत्र में नगर सहित पूरे क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर पूरे क्षेत्र को हरा भरा बनाने वाले शिक्षक आर के मालवीय I की पत्नी सुनीता मालवीय भी हमेशा सेवाभावी गतिविधियां करते रहती हैं। पूर्व में भी शिक्षिका द्वारा बच्चों को उपयोगी वस्तुएं भेंट दी जा चुकी है।

छोटी लक्ष्मी प्रतिमाओं सहित दीये और पूजन सामग्री की दुकानों से नही लिया जाएगा शुल्क

Leave a Comment