ग्राम चिल्हाटी सेक्टर घाटबिरोली में पोषण अभियान के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar:- मुल्ताई पोषण अभियान के अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी सेक्टर घाटबिरोली में जनजागरूकता और पोषण से संबंधित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद सदस्य एवं महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति मंदा ताई देशमुख रहीं। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य ज्योति पवार उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में स्थानीय महिलाएँ, किशोरियाँ और बालिकाएँ बड़ी संख्या में शामिल हुईं। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। पोषण प्रदर्शनी के माध्यम से बालिकाओं को स्वच्छता, संतुलित आहार और पोषक भोजन तैयार करने के तरीकों की जानकारी दी गई। साथ ही किशोरियों को शिक्षा का महत्व, कुपोषण से बचाव तथा सही उम्र में विवाह जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया। बाल विवाह के दुष्परिणामों पर चर्चा करते हुए बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी गई।

Read Also: शासकीय महाविद्यालय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंतिम दिवस पर समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रभारी परियोजना अधिकारी वीरमती उबनारे, पर्यवेक्षक बबीता सावरकर, सीएचओ स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती सरीता सूर्यवंशी, शिक्षा विभाग से ज्योति शिवहरे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शशिकला धुर्वे एवं द्रोपती धुर्वे, आंगनवाड़ी सहायिका सुशीला गाडरे एवं सुलोचना हजारे उपस्थित रहीं। पोषण अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम ने ग्राम में महिलाओं और बालिकाओं में स्वास्थ्य, पोषण एवं आत्मनिर्भरता के प्रति नई जागरूकता का संचार किया।

Leave a Comment