Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। धनतेरस पर्व पर पवित्र नगरी में बाजार में जमकर भीड़ उमड़ी। एक दिन पहले तक जहां बाजार में रौनक नजर नही आ रही थी वहीं शनिवार बाजार में खासी भीड़ नजर आई तथा दुकानों में जमकर बिक्री भी हुई। सराफा बाजार में सुबह से लेकर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही तथा धन तेरस के मुहुर्त में लोगों ने खरीदी की। इधर बर्तन दुकानें, रेडीमेड दुकानों सहित कपड़ा, गिफ्ट तथा अन्य दुकानों में भी जमकर ग्राहकी नजर आई। दीपावली पर्व को लेकर बाजार में रेडीमेड दुकानों में जमकर कपड़ों की बिक्री हुई जिससे शाम में बाजार में सभी दुकानों में ग्राहकों की भीड़ रही। इधर मुख्य मार्ग पर भी भारी चहल पहल बनी रही लेकिन फुटकर दुकानों के लिए अलग से से बाजार लगाने से आवागमन विगत वर्षों की अपेक्षा कम अवरूद्ध हुआ। रविवार छोटी दीपावली पर भी बाजार में जमकर भीड उमड़ने की संभवना जताई जा रही है। दीपावली में पवित्र नगरी में जमकर रोशनी की गई है जिससे एक तरफ जहां ताप्ती सरोवर तट जगमगा रहा है वहीं बाजार में भी भवनों पर रोशनी की गई है।
नपाध्यक्ष ने किया दीपावली बाजार का शुभारंभ, व्यवस्थित लगा बाजार