Betul News Today: स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी से आत्मनिर्भर भारत के सपनों को मिला बल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today/मुलताई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” के सपनों को साकार करने की दिशा में इस दीपावली नगर में स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। स्थानीय स्तर पर निर्मित वस्तुओं की खरीदी को प्रोत्साहित कर नागरिकों से स्थानीय कारीगरों, दुकानदारों और छोटे व्यापारियों की खुशियों में साझेदारी निभाने का आह्वान किया गया। नगर के पुराने अस्पताल की भूमि पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा, मिट्टी के दीपक एवं अन्य पूजन सामग्री बाजार का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, महेंद्र जैन, गणेश साहू, राघवेंद्र रघुवंशी, , स्वाति भार्गव, जया जैन, सोनम पहाड़े की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जब हम स्वदेशी वस्तुएं खरीदते हैं, तो हम केवल एक सामान नहीं बल्कि किसी परिवार की उम्मीद और आत्मनिर्भर भारत का सपना खरीदते हैं। नागरिकों से अपील की गई कि वे इस दीपावली स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी करें और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें।

Dhanteras 2025: धनतेरस पर्व पर जगह जगह मां लक्ष्मी प्रतिमाओं की स्थापना

Leave a Comment