बिसनुर में एक ही रात तीन दुकानों में चोरी, नकदी व चांदी के गहने गायब

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Crime News/मुलताई। मासोद चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिसनुर में गुरुवार देर रात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़ दिए। इनमें से दो दुकानों से नकदी और चांदी के गहने चोरी हो गए, जबकि एक दुकान में घुसने का प्रयास असफल रहा। घटना मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानों कृष्णम ज्वेलर्स, साहू कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप और पुष्पराज बेकरी एंड किराना स्टोर में घटी।

कृष्णम ज्वेलर्स के संचालक कृष्णा सोनी ने बताया कि उनकी दुकान से करीब चार हजार रुपए नकद व चांदी की मोड़ चोरी हो गई। चोरों ने दुकान का सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया, हालांकि तिजोरी सुरक्षित रही।पुष्पराज बेकरी एंड किराना स्टोर के संचालक अनिल गव्हाडे ने बताया कि उनकी दुकान से लगभग सात हजार रुपए नकद चोरी हुए हैं। चोरों ने दुकान में रखा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया और काउंटर से पैसे ले गए। वहीं, साहू कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप का ताला भी तोड़ा गया, लेकिन चोर दुकान के अंदर नहीं घुस पाए। घटना के बाद तीनों दुकानदारों ने मासोद चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दुकानदारों ने बताया कि चोरी के समय गांव में बिजली नहीं थी, जिसके कारण सीसीटीवी कैमरे चालू नहीं रह सके और फुटेज स्पष्ट नहीं मिल पाए। मासोद चौकी प्रभारी आर.एस. राजपूत ने बताया कि बिसनुर की तीन दुकानों के ताले टूटे हैं, जिनमें से दो में चोरी की घटना हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग..

राजपूत ने बताया कि आसपास के घरों और दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गव्हाडे की दुकान के कैमरे में दो संदिग्ध व्यक्तियों की झलक मिली है, लेकिन बिजली बंद होने के कारण वीडियो स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Comment