लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था की मांग, सुमित शिवहरे के नेतृत्व में लक्ष्मी मंडलों ने सौंपी मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। नगर में देवी लक्ष्मी की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए उचित व्यवस्था नहीं होने से मंडलों को हर वर्ष परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस नेता सुमित शिवहरे के नेतृत्व में लक्ष्मी मंडल के सदस्यों ने नगरपालिका पहुंचकर सीएमओ वीरेंद्र तिवारी से मुलाकात की और बुकाखेड़ी बांध पर विसर्जन की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की। लक्ष्मी मंडल के सदस्यों जैकी डहारे, दादा मुदाफ़ले और जैकी बेलदार ने बताया कि नगर में हर वर्ष लक्ष्मी मंडलों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन बुकाखेड़ी बांध पर नगरपालिका द्वारा विसर्जन की कोई व्यवस्था नहीं की जाती। इस कारण मंडल अपने स्तर पर अलग-अलग स्थानों पर प्रतिमाओं का विसर्जन करते हैं, जिससे अव्यवस्था और असुविधा की स्थिति बनती है। कांग्रेस नेता सुमित शिवहरे ने बताया कि नगर में 15 से अधिक स्थानों पर देवी लक्ष्मी की प्रतिमाएँ विराजित हैं। नगरपालिका द्वारा विसर्जन की व्यवस्था नहीं होने के कारण विसर्जन के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि नगरपालिका द्वारा बुकाखेड़ी बांध पर सुरक्षित विसर्जन स्थल, रोशनी, सुरक्षा और साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। इस पर सीएमओ वीरेंद्र तिवारी ने मंडल सदस्यों को आश्वासन दिया कि इस विषय में एसडीएम से चर्चा कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में विसर्जन के समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

पर्यावरण संरक्षण को समर्पित जन्मदिन: कृष्णा साहू ने बच्चों के साथ किया पौधारोपण

Leave a Comment