हर महोत्सव में अपनी कलाकारी से सहयोग देते हैं नारायण देशमुख
Betul Ki Khabar/मुलताई। नगर के कलाकार नारायण देशमुख हर महोत्सव में अपनी कलाकारी से सहयोग देते हुए लोगों के ध्यानाकर्षण का केंद्र बनते हैं। वर्तमान में उन्होंने प्रांतीय युवा चिंतन शिविर भोपाल में 40 फुट लंबी और 20 फुट चौड़ी रंगोली मंच के सामने उकेरी गई जो सभी के आकर्षण का केंद्र रही। इस प्रांतीय युवा चिंतन का शुभारंभ सोमवार को देवसंस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के कुलाधिपति डॉ चिन्मय पंड्या जी की मुख्य उपस्थिति हुआ। इस अवसर पर एवं मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री मोहन यादव,सांसद डी डी उईके, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री दर्ज प्राप्त मोहन नगर उपस्थित थे। आयोजन में मध्यप्रदेश के 50 जिलों को युवा भाई बहनों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के प्रति युवाओं की भागीदारी, समाज के प्रति चिंतन और व्यवहार,जैसे विषयों पर युवाओं को मागदर्शन दिया जा रहा है। जहां पर मंच डेकोरेशन एवं रंगोली आज सज्जा हेतु मुलताई के समयदानी कार्यकर्ता एवं तहसील समन्वयक नारायण देशमुख, प्रवीण देशमुख, राजेंद्र अमृते आदि समयदान कर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। नारायण देशमुख ने बताया कि वे वर्षों से गायत्री परिवार के आयोजनों सहित विभिन्न महोत्सवों में अपनी कला के माध्यम से सहयोग देते हैं ताकि पवित्र नगरी का नाम दूर दूर तक रोशन हो सके।
कच्चे मार्ग से ग्रामीण बारिश में होते थे परेशान, अब मिलेगी पक्के मार्ग की सुविधा

