क्या बात है भाई, बरसात के लिए धांसू जुगाड़, देखें Video में शीट की छत से कैसे एक जगह गिरेगा पानी, फिर तुरंत चल देंगे बनाने

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए बरसात से जुड़ा एक धांसू जुगाड़ लेकर आए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बताए गए जुगाड़ को देखकर हर किसी को मजा आ रहा है, और लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर इस जुगाड़ में क्या है और इसका वीडियो भी आपको हम दिखाएंगे।

शीट की छत से एक जगह गिरेगा पानी

जब बारिश होती है तो शीट वाली छत से चारों तरफ पानी गिरता है। लेकिन अगर पक्की छत होती है तो पानी एक जगह गिरता है। मगर अब आप शीट वाली छत से भी एक जगह पानी गिरवा सकते हैं। इसके लिए एक कमाल का जुगाड़ लेकर आए हैं। तो जिन लोगों का घर कच्चा है या फिर उनके छत पर शीट लगी है तो उन्हें बरसात में समस्या आती है। हर जगह पानी छत से गिरता है और मिट्टी में छेंद तक हो जाता है। तो चलिए जानते हैं कि अब ऐसा कौन-सा जुगाड़ है जिससे अपनी एक जगह पानी गिरेगा।

यह भी देखें-Honda Activa 7G: लड़कियों को दीवाना बना देगा Activa 7G का चार्मिंग लुक, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

देखें Video

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं की शीट की छत से एक जगह पानी गिरने का जुगाड़ दिखाया गया है। जिसके लिए आपके पास सिर्फ एक पाइप होनी चाहिए और उस पाइप को आपको एक तरफ से काटना होगा और उसके बाद आप छत के किनारे में लगा देंगे और फिर अंत में एक पाइप का टुकड़ा जोड़ देंगे जिससे सारे छत का पानी एक ही जगह पर गिरेगा, पहले जैसे हर जगह पर नहीं। फिर इस पानी का आप इस्तेमाल भी कर पाएंगे। चलिए देखिए आप खुद यह वीडियो।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment