आदिवासी संगठनों के द्वारा निकली जाएगी शांतिपूर्ण रैली, एसडीएम को दी सूचना
Betul News Today/मुलताई। नगर में बस स्टैंड के पास खुलेआम आदिवासी युवक आदित्य टेकाम की हत्या के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस द्वारा आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हत्या के विरोध में आदिवासी संगठन जयस ने 2 नवंबर को मुलताई बंद, धरना प्रदर्शन एवं शाम 7 बजे शांतिपूर्ण कैंडल रैली आयोजित करने का ऐलान किया है।संगठन के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे ने बताया कि आदित्य टेकाम की हत्या के कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कर सका है, जो गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। इस अन्याय के विरोध में पूरा आदिवासी समाज एकजुट होकर शांतिपूर्वक आंदोलन करेगा।इस आंदोलन को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, भारत आदिवासी पार्टी, सम्पूर्ण आदिवासी समाज संगठन बैतूल-मुलताई एवं गोंड समाज महासभा सहित कई संगठनों का समर्थन प्राप्त है। आदिवासी समाज के नेताओं ने नागरिकों से अपील की है कि वे 2 नवंबर को बंद और रैली में शांतिपूर्वक शामिल होकर न्याय की मांग को मजबूती से उठाएं।
Betul Ki Khabar: मुलताई नगर पालिका में प्रशासक की नियुक्ति के लिए पार्षद ने सौंपा ज्ञापन

