Khatu Shyam Birthday 2025/मुलताई। छोटा खाटू धाम ट्रस्ट सोनाली के तत्वावधान में आज भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष नवीन ओमकार एवं विक्की मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धा और उत्साह के साथ निशान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा 1 नवम्बर 2025, दिन शनिवार को प्रातः 8 बजे ताप्ती मंदिर से प्रारंभ होकर परिक्रमा मार्ग से होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंचेगी, जहां से यात्रा सोनोली स्थित खाटू श्याम मंदिर के लिए रवाना होगी।निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्याम भक्त श्रद्धालुओं के शामिल होंगे । आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। पूरे मार्ग पर भक्ति गीतों के साथ जयकारों की गूंज रहेगी और वातावरण धार्मिक उत्साह से सराबोर रहेगा।
Read Also: अमन शांति के लिए नगरवासी आपसी सहयोग एवं समन्वय बनकर रखें

