मॉडल स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक रामेश्वर नागले के सेवानिवृत्त अवसर को शाला परिवार ने बनाया यादगार पल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today/घोड़ाडोंगरी । मॉडल स्कूल घोड़ाडोंगरी में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक रामेश्वर नागले अपने जीवन के शासकीय सेवा में अधिवार्षिकी आयु 62 वर्ष पूर्ण कर 31 अक्टूबर को सेवानिवृत हुए, जहां संकुल प्राचार्य श्री विवेक तिवारी के मार्गदर्शन में शाला के सभी शिक्षको,छात्र/छात्राओ द्वारा गरिमामय सेवानिवृत सम्मान समारोह आयोजित किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य विवेक तिवारी एवं सेवानिवृत वरिष्ठ शिक्षक श्री नागले व उनका परिवार रहा ।

गरिमामय कार्यक्रम में छात्र/छात्राओ ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी । संकुल प्राचार्य विवेक तिवारी एवं मॉडल स्कूल के प्रभारी जी.पी.डेहरिया द्वारा सेवानिवृत शिक्षक रामेश्वर नागले का उत्कृष्ट सेवा देने पर माला पहनाकर शाल एवं श्री फल देकर सम्मान किया ।वही शाला परिवार के शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा भी श्री नागले सर का सम्मान कर भेंट दी । मॉडल स्कूल के प्राचार्य जी.पी.डेहरिया ने अपने उद्बोधन में वरिष्ठशिक्षक श्री नागले के जीवन परिचय एवं शाला को उत्कृष्ट सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले बच्चों एवं शाला परिवार के सभी शिक्षको के प्रति हमेशा ही सहयोगात्मक व्यवहार हमेशा शाला कार्यों को लेकर तत्पर रहे उनके सेवानिवृत के बाद शाला परिवार को कमी महसूस होगी । मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं सभा को संबोधित किया। सांदीपनि विद्यालय एवं संकुल प्राचार्य विवेक तिवारी ने कहा कि रामेश्वर नागले जी से विद्यालय परिवार को बहुत कुछ सीखने को मिला उनके कार्यों एवं खुबियों को विस्तार से बताया । श्री नागले को शासन सेवानिवृत्ति कर रहा है हमारा विद्यालय नहीं हमको आपकी जब भी आवश्यकता होगी हम आपको जरूर बुलाएंगे ,आपका सम्मान विद्यालय में हमेशा बना रहेगा ।श्री नागले जी ने मॉडल विद्यालय के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा समर्पित भावना से काम किया ।आज के बाद आप अपने परिवार को भरपूर समय देंगे ,आप पारिवारिक जीवन को सुखमय व्यतीत करेंगे । मॉडल स्कूल के शिक्षकों ने भी श्री नागले सर के साथ बिताए पलो,उनके अनुभवों को सुनाया । सेवानिवृत वरिष्ठ शिक्षक रामेश्वर नागले ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब भी इस विद्यालय को मेरी आवश्यकता पढ़ेगी मै हमेशा तत्पर रहूंगा।

Read Also: राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की ली शपथ

इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सहभोज भी रखा ।एवं गाजे बाजो के साथ विद्यालय परिवार द्वारा विदाई दी गई । इस अवसर पर शाला से ट्रांसफर हुए शिक्षकों का भी आज सम्मान/विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर जिला शिक्षा कार्यालय के विनोद पड़लक,शारदा सेवासमिति बैतूल से एवं रक्त वीर शैलेन्द्र बिहारियाँ, चाँदू प्राचार्य अनिल झोड़,प्रीतम सिंह मरकाम,मनोहर मालवीय,नीतेश राठौर ,मॉडल स्कूल के प्रभारी प्राचार्य जीपी डहरिया, ओपी सराठे,मनोज खंडेलवार,श्रीमतीलक्ष्मी चौहान ,बंटी राठौर, शबाना बेग,रीता डहरिया ,प्रमोद गांठे ,रीता राठोर, सोनिया सेंद्रे, कमलती पवार, पूजारानी सुनारिया, राजेंद्र प्रजापति,अनिल मर्सकोले, बलराम पवार,फारुख खान सहित छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment