OnePlus Pad 2 लॉन्च, 10000mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, जानें कीमत –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

OnePlus Pad 2 launch:- फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 के साथ-साथ वनप्लस ने अपने घरेलू बाजार चीन में एक नया टैबलेट डिवाइस OnePlus Pad 2 भी लॉन्च किया है। यह पावरफुल बैटरी और बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट है जो मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ प्रोसेसर पर काम करता है।

कीमत और उपलब्धता

OnePlus Pad 2 को चीन में तीन मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसका बेस मॉडल 8GB RAM + 256GB Storage सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 2799 युआन (तकरीबन 34,750 रुपये) है। इसी तरह मोबाइल का 12GB RAM 256GB Storage वेरिएंट को 3099 युआन और 16GB RAM + 512GB Storage वेरिएंट को 3599 युआन में लॉन्च किया गया है। कीमतें क्रमश: 38,550 रुपये और 44,550 रुपये के करीब है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Pad 2 टैबलेट 3000 × 2120 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 12.1-इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह 3K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले है जो 144Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट, 540Hz टच सैंपलिंग रेट और 900nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह टैब 144fps पर गेमिंग का मजा दे सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वनप्लस का टैबलेट सिर्फ 5.99mm है और इसका वजन केवल 579 ग्राम है।

Read Also: Realme C85 Pro भारत में लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स –

OnePlus Pad 2 को एंड्रॉयड 16 पर लाया गया है जो ColorOS 16 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.73GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं टैबलेट में गेम खेलने का मजा उठाने के लिए इसमें 46,000mm² अल्ट्रा-लार्ज वैपर-कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

पावर बैकअप के लिए OnePlus Pad 2 को तगड़ी 10,420mAh battery से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए टैबलेट में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। गौरतलब है कि इस टैब में “Game Camera” फीचर दिया गया है जिसके चलते गेम खेलते वक्त ही लाइव फोटो कैप्चर की जा सकती है।

OnePlus Pad 2 में यूजर्स को कम्प्यूटर की ही तरह WPS Office, मल्टी-विंडो वर्कफ्लो और प्री इंस्टाल्ड फॉन्ट्स भी मिलेंगे। इस टैब में panoramic virtual screen mode भी मिलेगा जिसके चलते एक साथ 3 ऐप्स को अलग अलग विंडो में यूज़ किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह टैबलेट 5 साल तक स्मूथ परफॉर्मेंस दे सकता है।

Leave a Comment