Panna Gemstone: नीता अंबानी भी पहनती है ये पन्ना रत्न, जानिए इसे कैसे धारण करने से बन सकते हैं आप भी राजा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Panna Gemstone:-  ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में हर ग्रह के लिए एक खास रत्न का जिक्र किया गया है. हर रत्न का किसी ना किसी ग्रह संबंध होता है, जो कि व्यक्ति के जीवन को बहुत हद तक प्रभावित करता है. उन्हीं रत्नों में से एक रत्न पन्ना (Emerald) है. ज्योतिष शास्त्र में पन्ना को बुध ग्रह (Budh Grah) का रत्न माना गया है. बुध ग्रह को नौकरी, बुद्धि और व्यापार का कारक माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुध ग्रह कन्या और मिथुन राशि का स्वामी होता है. कुंडली का बुध ग्रह जब कमजोर होता है या अशुभ परिणाम देने लगता है तो ज्योतिष के जानकार पन्ना रत्न (Emerald Gemstone) पहनने की सलाह देते हैं. 

ऐसे करें धारण

पन्ना को बुध ग्रह का रत्न है। इसलिए इसे बुधवार के दिन अश्लेषा, ज्येष्ठा या रेवती, नक्षत्र हो उस दिन सूर्योदय से 10 बजे तक इस रत्न पहन सकते हैं। इसे हमेशा सोने में शुभ घड़ी में बनाकर ही पहनें। पन्ना कम से कम तीन कैरेट का होना चाहिए और उससे अधिक हो तो और भी अच्छा होगा।

Read Also: जो व्यक्ति सुनहला रत्न पहनता है, उसे अपने करियर और बिज़नेस में मिलती है तरक्की

पत्ना रत्न के फायदे

  • पन्ना रत्न धारण करने से स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी ठीक होती है। इस रत्न को पहनने अनिश्चितता निश्चितता में बदल जाती है। स्टूडेंट अगर इसे धारण कई समस्याओं में फायदा मिल जाता है। इतना ही नहीं इसे धारण करने से असंभव चीज संभव में बदल जाता है।
  • अगर कोई रोगी हो तो इसे पहनने से वह बलवर्धक, अरोग्यदायक और सुख देने वाला होता है। जिस घर में पन्ना होता है वहां अन्न-धन की वृद्धि, सुयोग्य संतान और भूत प्रेत की बाधा शांत होती है। सांप का भय भी नहीं रहता।
  • नेत्र रोगों के लिए पन्ना बहुत लाभदायक है। इस रत्न को पांच मिनट सुबह सुबह एक गिलास पानी में घुमाएं और फिर आंखों पर वो पानी छिड़का जाए तो आंखों को लाभ मिलता है।

Leave a Comment