Betul News Today – खुली पड़ी नालियां, बन रही हादसों का कारण, नपा का ध्यान नही…

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

बारिश में समझ नहीं आती नालियों की स्थिति, वाहन चालक गिरकर हो रहे घायल

Betul News Today / आमला :- शहर में गंदे पानी की निकासी के लिए नगरपालिका ने नालियों का निर्माण करवाया है, लेकिन इन नालियोंं के ऊपर प्लेटफार्म गायब है। ऐसे में सडक़ किनारे बनी नालियां जगह-जगह खुली पड़ी हैं। जहां कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। खासकर जनपद चौक के न्यू मार्केट में नालियों का निर्माण सडक के बिल्कुल किनारे किया गया है और नालियों को प्लेटफार्म से ढका भी नहीं गया और खतरनाक ढंग से खुली नालियों को ढंकने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा कई स्थानों पर इस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है। कई स्थानों पर नालियां भी उखड़ रही है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण के दौरान कई स्थानों पर अनियमितताएं बरती गई हैं। नपा के अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी नालियों पर प्लेटफार्म न डलवाना लापरवाही की ओर इशारा करता है। नालियों पर प्लेटफार्म नहीं होने से राहगीर एवं आवारा जानवर आए दिन खुली नाली में गिरने से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कई बार नालियों में वहानं गिर गए है।

बारिश में समझ नहीं आती नाली …

खुली नालियों को लेकर ज्यादा परेशानी बारिश के समय होती है। बारिश से नालियां ओवरफ्लो होकर बहने लगती हैं। जिससे समझ ही नहीं आती कि नाली खुली है या ढक्कन लगा हुआ है। ऐसे में कई बार वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि लोग दुर्घटना की शिकार न हों इसलिए नालियों को ढंकने का काम करवाना था, लेकिन इस ओर भी नगरपालिका ने लापरवाही ही की। लोगों ने बताया कि कई स्थानों पर नालियां तो है, लेकिन स्ट्रीट लाईटे नहीं। जिससे रात्रि के समय लोगों को समझ नहीं आता और वे नालियों में गिर जाते है। नालियों पर स्लेब डालने की मांग की है, ताकि खुली नालियों से होने वाली

यह भी पढ़िए  : Betul News – श्री धूनीवाले दादाजी पदयात्रियों झल्लार भैंसदेही के श्रद्धालुओं पहुंचे रंभापरेशानियों से निजात मिल सके।

यह है इसके लिए जिम्मेदार …

इस मामले में स्थानीय प्रशासन को लिखित रूप से शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का समाधान न किया जाना समझ से परे हैं। लोगों का आरोप है कि बारिश के मौसम में आम लोग तो इन नालियों में गिरकर चोटिल होते हैं, मूक जानवर भी कई बार नालियों में गिरकर फंस जाते हैं। इसलिए जल्दी ही नालियों पर प्लेटफार्म डालने का कार्य किया जाना चाहिए। नालियां खुली होने से गंदगी ज्यादा फैल रही है। नालियां कचरे से लबालब भरी रहती है। जिससे निस्तार के पानी की निकासी उचित ढंग से नहीं हो पाती और गंदगी की वजह से मच्छरों का लार्वा तेजी से पल-बढ़ रहा है। खुली नालियों के कारण वार्ड में हमेशा दुर्गंध फैलती है।

इनका कहना है
नालियों पर प्लेटफार्म बनाने के लिए नालियों को चयनित किया जा रहा है जहां रोजना नालियों की साफ सफाई होती है वहा लोहे के ढंकन लगाने के लिए निर्देशित किया गया है।
नितिंन गाडरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आमला

Leave a Comment