Betul Ki Khabar/भैंसदेही/मनीष राठौर :-हमारे भारत देश के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के ऐतिहासिक सफलतम 150 वर्ष होने पर शासन निर्देशानुसार नगर की प्रथम नागरिक नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हितेश शाक्य के निर्देशन में शुक्रवार को परिषद के प्रांगण में समस्त जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में सामूहिक वंदे मातरम का गान किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी के मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष पाल के विशेष अतिथि में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की बहनों के सहयोग से उपस्थित सभी ने वंदे मातरम का सामूहिक दान किया तत्पश्चात भारत सरकार के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र जी मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी सभी ने देखा और सुना इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी अशोक कुबडे दीपक मालवीय चंद्रभान लोखंडे ललित उइके अभिषेक पाटणकर सुभाष सरवन श्रीमती शीला जगताप श्रीमती सीमा धुर्वे अंकिता धोटे किशोर सिंह ठाकुर सौरभ मर्सकोले सौरभ राजूरकर अंकिता वाघमारे सुरेंद्र खंडाईत विक्की सिंह ठाकुर सोनू ठाकरे जीवन आमझरे सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे कार्यक्रम का मंच संचालन योगेश सोनी द्वारा किया गया साथ ही सुरमई आवाज बेहतरीन संगीत में सहयोग शिशु मंदिर की बहने दिशा बंजारे गुंजन बंजारे सोनाक्षी देशमुख अवनी जायसवाल का परिषद को प्राप्त हुआ l
SIR को लेकर भाजपा की बैठक,मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर चर्चा

