Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही/मनीष राठौर :- भैंसदेही राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर तहसील मुख्यालय सांदिपनि विधालय सभा हाल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी अजीत मरावी एसडीओपी भूपेन्द्र सिंह मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद उपस्थित सभी विद्यार्थी अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षकों ने सुमधुर और लयबद्ध स्वर में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया, जिससे वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो उठा। इसके पश्चात नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसे सभी के द्वारा देखा गया।
Betul Samachar News: ट्रक किराये पर लेकर इंजन-टायर खराब किए, SP से शिकायत
इस अवसर पर तहसीदार भगवान दास कुमरे थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे वन विभाग से ओमप्रकाश हरोडे राजू पवार जीवनध्रर झाडे बीईओ संदीप राठौर योगेश टिटारियां निलेश मालवीय सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

