BETUL NEWS TODAY/मुलताई। नगर के बहुचर्चित आदित्य टेकाम हत्याकांड ने बाकी दो आरोपितों को नागपुर से पकड़कर लाया गया है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपित पकड़े जा चुके हैं जिसमें 7 में से 3 आरोपित नाबालिग हैं। पुलिस के अनुसार पूर्व में मुख्य नाबालिग आरोपित सहित पांच आरोपित गिरफ्तार किए गए थे जिसमें चाकू मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी नाबालिग (17 वर्ष), निवासी मुलताई, राहुल उर्फ करण उर्फ धोपाडे पिता मुन्नालाल पवार उम्र 19 साल निवासी मासोद रोड मुलताई, शुभम उर्फ टिक्कू मंसूरे पिता जगदीश मंसूरे उम्र 18 साल 3 माह निवासी गांधी वार्ड मुलताई,शिवम पिता जगदीश मंसूरे उम्र 21 साल निवासी गांधी वार्ड मुलताई, नाबालिक अपचारी उम्र 17 साल निवासी तिलक वार्ड मुलताई को न्यायालय में पेश किया जा चुका है जिसके बाद दो आरोपित। नाबालिक अपचारी उम्र 17 साल निवासी शास्त्री वार्ड मुलताई तथा
नितिन पिता भुपेन्द्र सोनी उम्र 22 साल निवासी शास्त्री वार्ड मुलताई को पुलिस टीम द्वारा नागपुर से पकड़कर अभिरक्षा में लिया गया है जिन्हें गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है। पुलिस के अनुसार हत्या के सभी आरोपित को पकड़ा जा चुका है।
Read Also: परमंडल मार्ग पर बड़े वाहनों से उछल रही गिट्टी, दो पहिया वाहनों का गुजरना हुआ मुश्किल

