देश के प्रख्यात कलाकार दे सकते हैं तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव में प्रस्तुति

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                     नपा ने संस्कृति संचालनालय को लिखा पत्र, सुझाए कलाकारों के नाम

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई । प्रतिवर्ष जनवरी माह में होने वाले तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव में देश के प्रतिष्ठित कलाकार प्रस्तुति देते हैं। इस महोत्सव के माध्यम से नगर सहित पूरे क्षेत्र के लोगों को अंतराष्ट्रीय कलाकारों को देखने एवं सुनने का अवसर मिलता है। पिहले जहां ताप्ती महोत्सव की तिथियां नियत नही होने से नवंबर से जनवरी के बीच आयोजन होता था जिसके लिए भी नगर पालिका द्वारा लंबी मशक्कत की जाती थी वहीं दो तीन वर्षों से संस्कृति संचालनालय ने जनवरी मध्य में तिथियां निर्धारित करने से अब निर्धारित तिथियों में आयोजन संपन्न होने लगा है। महोत्सव भव्य हो सके तथा बड़े नामचीन कलाकार प्रस्तुति दे सकें इसके लिए नगर पालिका द्वारा अभी से कवायद प्रारंभ कर दी गई है। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने बताया कि पवित्र नगरी में इस वर्ष नामचीन कलाकार आ सकें तथा महोत्सव का भव्य आयोजन हो सके इसलिए संस्कृति संचालनालय को पत्र लिखा गया है जिसमें सुगम संगीत में विभाग को गायिका श्रेया घोषाल, नेहा कक्कड़, कविता कृष्णमूर्ति, पलक मुछाल, अलका याज्ञिक, इंडियन आइडल अरुणिता कांजीवाल, सयाली कांबले, अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, जुबिन नौटियाल, उदित नारायण, सोनू निगम, कुमार शानू, अभिजीत भट्टाचार्य, सुदेश भोसले तथा सुनिधि चौहान आदि का नाम सुझाया गया है। भजन संध्या के लिए हंसराज रघुवंशी कैलाश माली, गीता साबरी, सोनू सिंह बाजवा का नाम सुझाया गया है। इसके अलावा सांस्कृतिक लोक गायन एवं नृत्य तथा कवि सम्मेलन के लिए भी उत्कृष्ट कलाकारों के नाम सुझाए गए हैं।

Read Also: आदित्य टेकाम हत्याकांड में फरार बाकि दो आरोपित भी पकड़ाए, 7 आरोपितों में 3 नाबालिग

Leave a Comment