Accident News/चिचोली :- नेशनल हाईवे 47 पर लोहे की प्लेट से लदा ट्रक पलट गया इस दर्दनाक सड़क हादसा में ट्रक चालक लोहे की प्लेट में बुरी तरह फस गया इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन दो हाईड्रा की मदद से रेस्क्यू कर लोहे की प्लेट में फंसा ड्राईवर का शव को निकाला बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे के 47 चिचोली थाना क्षेत्र के कुरसना के पास (डेंजर जोन) क्षेत्र में रविवार सोमवार रात्रि के 1:00 लोहे की प्लेट से लदा ट्रक नागपुर से अहमदाबाद की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया इस दुर्घटना में ट्रक चालक प्रताप पिता प्यार सिंह 38 साल निवासी पंजाब लोहे की प्लेट में फस गया मौके पर पहुंची पुलिस ने सुबह रेस्क्यू कर क्रेन और दो हाईड्रा की मदद से लोहे की प्लेट में फंसा ट्रक चालक का शक बाहर निकल वाया । शव को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। चिचोली हरदा मार्ग पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं घट रही है ।



