समाज एवं प्रकृति से हमें जो मिलता है उसे वापस लौटाना हमारी जिम्मेदारी है

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                मिसेस इंडिया एवं मिसेस यूनिवर्स रनर अप दिव्या चौधरी ने बच्चों को दिए टिप्स

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। वर्ष 2025 में मिसेस इंडिया तथा मिसेस यूनिवर्स की फर्स्ट रनर अप रही दिव्या चौधरी बुधवार सुबह पवित्र नगरी पहुंची जहां उन्होने गुरूकुल स्कूल के विद्यार्थियों से अनुभव साझा करते हुए समाज सेवा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। दिव्या चौधरी की सादगी एवं सरल व्यवहार के बच्चे कायल हो गए तथा उन्होने प्रतियोगिताओं के संबन्ध में विस्तृत चर्चा की। दिव्या चौधरी ने सेवाभावी गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि हमें समाज एवं प्रकृति से बहुत कुछ मिलता है जो हमें एक ना एक दिन वापस चाहिए क्योंकि यह हमारी जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि जब हम किसी मकाम पर पहुंच जाते हैं और कुछ देने लायक हो जाते हैं तो हमें ऐसे सेवाभावी कार्य करना चाहिए ताकि समाज को एक नई दिशा मिल सके। उन्होने मिस इंडिया एवं यूनिवर्स की प्रतियोगिताओं के संबन्ध में सवाल पूछने पर बताया कि इन प्रतियोगिताओं में ब्यूटी के साथ ब्रेन भी होना आवश्यक है, सिर्फ सुंदरता किसी प्रतियोगिता का पैमाना नहीं है। दिव्या चौधरी ने बताया कि मिसेस इंडिया एवं यूनिवर्स के लिए उन्होंने मेहनत की जिसके परिणाम सुखद रहे। उन्होने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आप पूरी लगन एवं मेहनत से कार्य किजिए आपको एक ना एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी। इस दौरान उनके साथ जन परिषद के रामजी श्रीवास्तव एवं संस्था के प्रांतिय सचिव नितिन श्रीवास्तव मौजूद थे।

Betul Samachar- न्यायाधीश तपेश दुबे की स्मृति में वृक्षगंगा अभियान के तहत किया पौधारोपण

ताप्ती तट पहुंचकर मां ताप्ती के किए दर्शन

मिसेस इंडिया दिव्या चौधरी पवित्र नगरी पहुंचकर सबसे पहले ताप्ती तट पहुंची जहां उन्होने मां ताप्ती के दर्शन किए जिसके बाद विधि विधान से पूजन किया। इस दौरान उनका चुनरी एवं श्रीफल से सम्मान नवीन ओंकार, अक्षय सोनी, चिंटू खन्ना, कपिल खंडेलवाल तथा चिंटू राऊत के द्वारा किया गया। दिव्या चौधरी ने बताया कि पवित्र नगरी पहुंचकर उन्हे अथाह शांति का अहसास हुआ है तथा ताप्ती तट पर मां ताप्ती के दर्शन करना उनका सौभाग्य है। चौधरी ने बताया कि मुलताई एक शानदार जगह है तथा यहां के लोगों से मिलकर वे अत्यंत प्रभावित हुईं है

Leave a Comment