नगर पालिका ने पूरे दिन कार्रवाई करते हुए जगह कराई खाली
BETUL NEWS/मुलताई। नगर पालिका द्वारा बैतूल रोड मंगलवार बाजार से लंबे समय से जमा गुमठियों एवं ठिलियाओं का अतिक्रमण नोटिस देने के बाद हटाया गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार बाजार एवं मुख्य मार्ग के बीच टीन शेड एवं गुमठियों से अतिक्रमण कर लिया गया था तथा लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा था जिसके दृष्टिगत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई उपयंत्री महेश शर्मा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के पूर्व अतिक्रमणकारियों को विधिवत नोटिस देकर अतिक्रमण स्वयं हटाने का कहा गया था इसके बावजूद अतिक्रमण नही हटाने पर कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण से जहां लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी वहीं अस्थाई गुमठियों एवं टीन शेडों के सामने असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा रहता था। इसकी शिकायत लंबे समय से नगर पालिका से जागरूक लोगों द्वारा की जा रही थी। बताया जा रहा है कि उक्त दुकानों के आसपास अवैध गतिविधियां भी संचालित की जा रही थी जिससे भी लोग परेशान हो रहे थे। बुधवार नगर पालिका द्वारा सख्ती से अतिक्रमण हटाते हुए जगह खाली कराई गई है जिससे रोड के किनारे खुला खुला एवं साफ सुथरा नजर आ रहा है।
Betul Ki Taja Khabar- शीत लहर से बचाव के लिए नपा ने जलाए अलाव

