Betul News Today- किसान संघर्ष समिति का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today/मुलताई। किसान संघर्ष समिति का किसान स्तंभ पर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। समिति ने घोषणा की है कि कल तीसरे दिन धरना जारी रहेगा और समापन के अवसर पर बिजली की समस्या को लेकर बिजली कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। धरने के दौरान किसानों ने मक्का 3000 रुपए, सोयाबीन 8000 रुपए, धान 3012, गन्ना 500 तथा कपास 10121 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सरकारी खरीदी की माँग की। साथ ही किसानों ने कर्ज़ माफी, बिजली बिल 2025 को रद्द करने और भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने की माँग भी उठाई। समिति ने कहा कि यह तीन दिवसीय धरना संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 नवंबर को देशभर में होने वाले आंदोलन के समर्थन में आयोजित किया गया है। आंदोलन का उद्देश्य मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में किसानों की वास्तविक समस्याओं को उजागर करना है। किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रुपए प्रति क्विंटल स्वामीनाथन फार्मूले के अनुरूप 3012रुपए होना चाहिए था। एमएसपी से कम भाव पर बिक्री के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। देश के कई राज्यों में किसानों को धान 1200 से 1600 रुपए प्रति क्विंटल तक बेचना पड़ रहा है, जिससे उन्हें घोषित दर का मात्र दो-तिहाई ही मिल पा रहा है। धरने में किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम, जिला अध्यक्ष जगदीश दोड़के, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा ठाकरे, तहसील अध्यक्ष कृपाल सिंह सिसोदिया, भाकपा नेता पिरथी बारपेटे, जिला सचिव गुलाब देशमुख सहित अनेक किसान नेता उपस्थित रहे।

Read Also: भाजपा प्रदेश मंत्री का पवित्र नगरी में महिला नेत्रियों ने किया भव्य स्वागत

Leave a Comment