बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 3 मवेशी और 2 संदिग्ध तस्करों को पकड़ा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar News/मुलताई। बुधवार सुबह लगभग 9 बजे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तीन मवेशियों के साथ दो संदिग्ध तस्करों को पकड़ा। जानकारी के अनुसार कार्यकताओं को सूचना मिली थी कि मासोद रोड स्थित साड़ियां के पास दो अज्ञात व्यक्ति मवेशियों को मारते-पीटते हुए महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता दीपांशु साहू, भूपेश साहू, प्रवीण राउत और गोपाल साहू मौके पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने दोनों संदिग्धों को रोककर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र ले जाने की बात कबूल की। इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को थाने ले गई, जहां उनसे पूछताछ जारी है।बजरंग दल के सदस्यों के अनुसार, पकड़े गए दोनों आरोपी लंबे समय से मवेशी तस्करी में लिप्त हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Betul News Today- किसान संघर्ष समिति का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी

Leave a Comment