BETUL NEWS/मुलताई। क्षेत्रीय आदिवासी युवक युवतियों में पारंपरिक गीत एवं नृत्य के वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने का चलन तेजी से बढ़ा है। इसी तारतम्य में दुनावा क्षेत्र के आदिवासी समूह ने आदिवासी गानों पर वीडियो बनाया है जो आदिवासियों की जीवन शैली और प्रकृति से जुड़ाव को दर्शाता है। यह वीडियो पारंपरिक संगीत नृत्य और अनुष्ठानों को दिखाते हैं। इसी तारतम्य में गुरुवार दुनावा बाजार में विश्वकर्मा गोंडी म्यूजिक द्वारा दुनावा बाजार गाने पर नृत्य वीडियो बनाया। इसके लेखक और डायरेक्टर अजय विश्वकर्मा रिन्जीढाना मैनीखापा हैं। कलाकार अक्की परते, सतीश इरपाची, ललिता इरपाची, सोनाली धुर्वे मैनीखापा परासिया, कुणाल परतेती बोरगांव पांढुरना, करण खंडाते साईंखेड़ा पांढुरना , चंदाबाई उईके तरोड़ा बुजुर्ग और सुनैना धुर्वे दुनावा मूसा खापा आदि कलाकारों द्वारा वीडियो बनाया गया जहां इनके समुदाय के नृत्य को इंटरनेट मीडिया पर साझा किया गया।
Read Also: नगर में सुरक्षा के एहतियाती इंतज़ाम, अधिकारियों ने किया नगर का भ्रमण

