एलएफएस में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का आयोजन
Teacher’s Day 2025 /बैतूल। इस विद्यालय से पढक़र निकले छात्र आज देश के विभिन्न भागों में बड़े-बड़े पदों पर आसीन है। आप भाग्यशाली है जिन्हें ऐसे शिक्षक और वातावरण मिल रहा है। उक्त उद्गार नगर पालिका की ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग ने बाल दिवस के अवसर पर लिटिल फ्लावर स्कूल में आयोजित बाल मेले एवं विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर श्रीमती नेहा गर्ग एवं नगर पालिका स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारियों ने स्कूल प्रबंधन के सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला उद्योग संघ के सचिव पीयूष तिवारी उपस्थित रहे। एलएफएस की मैनेजर सिस्टर लूसी, प्रिसंपल सिस्टर बिंसी एवं एडमिनिस्ट्रेटर जीपी भट्ट सहित स्कूल का पूरा स्टाफ और पूरे विद्यार्थी उपस्थित रहे।

बाल मेले में लगाए व्यंजनों के स्टाल
बाल दिवस के इस अवसर पर इटारसी रोड स्थित एलएफएस के प्रांगण में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें शाला के विद्यार्थियों ने विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाए जिसकी अतिथियों ने भी सराहना की।
कला-विज्ञान प्रदर्शनी का किया अवलोकन
इसी अवसर पर स्कूल प्रांगण में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। कला के क्षेत्र में विद्यार्थियों ने सुंदर-सुंदर कलाकृतियों का निर्माण किया था जो विद्यार्थियों की इस क्षेत्र में रूचि दर्शाता है। इसी तरह से विज्ञान प्रदर्शन में छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढक़र एक मॉडल बनाए जो कि उनके विस्तृत ज्ञान को प्रदर्शित कर रहा था। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आकर्षक रांगोली भी उकेरी जो उनकी रचनात्मकता को दर्शाती है।

स्वच्छता की दिलवाई शपथ
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बैतूल के स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारियों ने शाला प्रांगण में उपस्थित सभी अतिथियों, स्कूल के प्रशासक, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बैतूल की ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे सभी से आग्रह करती हैं कि अपने स्कूल और आसपास के वातावरण तथा अपने घर में भी स्वच्छता का ध्यान रखें। कचरा इधर-उधर ना फेंके। स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे।

