नपा द्वारा बकाया किराएदारों को दो दिन में किराया जमा करने का अल्टीमेटम

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                  बसस्टेंड पर लगभग 80 बकायदारों को दिया नोटिस

Betul Samachar/मुलताई। नगर पालिका द्वारा बसस्टेंड पर स्थित दुकानों के किराए दारों को दो दिनों में किराए जमा करने का नोटिस दिया गया है। इसके साथ ही यह अल्टीमेटम भी दिया गया है कि यदि किराया जमा नही किया गया तो दुकान सील कर निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा सकती है। बुधवार बसस्टेंड पर राजस्व निरीक्षक संतोष शिवहरे के नेतृत्व ने नपाकर्मियों ने दुकानदारों को नोटिस चस्पा किए तथा दो दिन में किराया जमा करने को कहा गया है। संतोष शिवहरे ने बताया कि बसस्टेंड पर कुल 238 दुकानें है जिससे नगर पालिका किराया वसूलती है। उन्होने बताया कि लगभग 80 किराएदारों के द्वारा लंबे समय से किराया जमा नही किया गया है जिनको बार बार नोटिस भी दिया गया। उन्होने बताया कि दुकानदारों को नोटिस के साथ हिदायत भी दी गई है कि यदि दो दिनों में बाकि किराया जमा नहीं किया गया तो दुकानें सील कर निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा सकती है। संतोष शिवहरे ने बताया कि बुधवार नोटिस दिए गए हैं जिसके बाद दो दिनों में जिस भी बकायदार ने किराए की राशि नही दी गई उस पर नगर पालिका द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका द्वारा नोटिस देने के बाद बसस्टेंड के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है वहीं कई व्यापारियों ने मौके पर ही किराया जामा किया तथा कुछ दुकानदारों ने एक दिन बाद किराया जमा करने का आश्वासन दिया गया है।

Betul Ki Khabar- ट्रक, मेटाडोर, कार के बाद अब एंबूलेंस से गोवंश की तस्करी

Leave a Comment