महाविद्यालय में कौमी एकता सप्ताह के तहत विभिन्न आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/मुलताई:- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई में 19 नवंबर को क़ौमी एकता सप्ताह एवं बाल संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम मैं महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आरंभ किया गया । कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ममता राजपूत के द्वारा बाल संरक्षण सप्ताह के छठवें दिन लिंग आधारित हिंसा एवं बाल चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ.नरेंद्र हेनोते द्वारा छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के महत्व के बारे में बताया। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रकाश गीते , डॉ अनुज डोनीवाल , डॉ.वर्षा वानखेडे, डॉ दीपिका पिपरदे, प्रोफेसर पूजा देशमुख प्रोफेसर अंजलि सौदागर महाविद्यालय स्टाफ समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Betul Ki Taja Khabar- उप जेल में बंदियों को ठंड से राहत देने कंबल का वितरण

Leave a Comment