Rojgar Mela/मुलताई:- जिले के बेरोजगार युवाओं को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा संगम रोज़गार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय बैतूल तथा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। 21 नवंबर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक शासकीय महाविद्यालय मुलताई में आयोजित मेले में बेरोजगार युवक युवतियों को रोज़गार, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न क्षेत्रों कि लगभग 14 कंपनियां भाग लेंगी। जिनमें प्रमुख हैं जे बी एम ग्रुप गुरुग्राम, आयशर सी आई आई पीथमपुर, कुलौदय टेक्नोपैक प्रा लि दमन गुजरात, यशस्वी ग्रुप भोपाल, पुखराज हेल्थ केयर भोपाल, अरविंद लिमिटेड अहमदाबाद, क्वास कॉर्प बैंगलोर, सीपेट भोपाल, वर्धमान फेब्रिक बुधनी, जे के बायो एग्री टेक भोपाल, टी एस पी एल ग्रुप पुणे आदि कंपनियों तथा नियोजकों द्वारा मशीन ऑपरेटर, सेल्स एग्जिक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, उत्पाद और गुणवत्ता, सुपरवाइजर, ट्रेनी आदि पदों पर सीधी भर्ती की जाएंगी। 18 से 35 वर्ष के आवेदक जो 8 वी से लेकर स्नातक तथा स्नातकोत्तर एवं आई टी आई योग्यताधारी हैं उक्त रोजगार मेला में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोज़गार प्राप्त कर सकते हैं। रोज़गार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडाटा कि प्रतियों एवं अन्य प्रमाण पत्र कि फ़ोटो प्रतियां लाना अनिवार्य हैं।
Read Also: महाविद्यालय में कौमी एकता सप्ताह के तहत विभिन्न आयोजन

