खेड़ीकोर्ट क्लस्टर में आयोजित हुआ सांसद खेल महोत्सव
Betul Daily News/मुलताई। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेड़ी कोर्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। खेड़ी कोर्ट संकुल अंतर्गत कुल 543 छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई। खेल महोत्सव का शुभारंभ अतिथि गण सरपंच सुनीता बाई उईके जनपद सदस्य लता धोटे सांसद प्रतिनिधि प्रमोद धोटे , अश्विन पान्से ,पूरन साहू, राजू सोनी, मधु बारस्कर , बलीराम अतुलकर, यशवंत पंडाग्रे, संतोष गायकवाड़ , राजेन्द्र डांगे, विजय धोटे एवं संकुल प्राचार्य कृष्णकांत पंडोले ने किया । छात्र छात्राओं ने कबड्डी खो-खो वालीबॉल लम्बी कूद ऊंची कूद रस्सा कशी रेस और पिट्ठू में अपने जौहर दिखाए। जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने भी रस्सा कशी और कुर्सी दौड़ में हिस्सा लेकर बच्चों को खेलों के लिए प्रोत्साहित किया।
Rojgar Mela: शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई में 21 नवंबर को रोजगार मेला का आयोजन
संकुल प्राचार्य कृष्णकांत पंडोले ने कहा कि खेलों से स्वस्थ तन प्रसन्न मन के साथ स्वास्थ्य रुपी सबसे बड़ा धन मिल जाता है जिससे हम अपने सारे लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।सांसद खेल महोत्सव के अनुभाग नोडल अधिकारी एसडीएम राजीव कहार, सहायक नोडल अधिकारी जनपद पंचायत सीईओ डी एस मसराम ,आयोजन प्रभारी बीईओ सक्षम बारमाटे ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य स्कूल स्तर से ही खेल प्रतिभाओं को आगे लाना है जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का सम्मान बढ़े।

