अल्पसंख्यक कल्याण दिवस एवं बाल संरक्षण सप्ताह के तहत बाल दुर्व्यवहार पर हुई चर्चा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar:- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई में गुरुवार क़ौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन अल्पसंख्यक कल्याण दिवस एवं बाल संरक्षण सप्ताह के तहत बाल दुर्व्यवहार, पोस्टर मेंकिंग कॉम्पिटीशन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर वर्षा खुराना द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम आरंभ किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ममता राजपूत के द्वारा बाल संरक्षण सप्ताह के सातवे दिन पोस्टर मेकिंग का कार्यक्रम आयोजित कर बाल संरक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रो अंजली सौदागर द्वारा छात्र-छात्राओं को कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत अल्पसंख्यक धर्म के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही संवेधनिक योजनाओं और उनके मौलिक अधिकारों के बारे में बताया गया। डॉ अनुज डोलीवाल द्वारा अल्पसंखयक जातियों के संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और प्रतिवर्ष अल्पसंख्यक दिवस मनाने के महत्व के बारे में बताया। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय की प्राध्यापिका प्रोफेसर तारा बारस्कर कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर प्रकाश गीते , डॉ टी एम नागवंशी, डॉ.वर्षा वानखेडे, डॉ दीपिका पिपरदे, प्रोफेसर पूजा देशमुख प्रो दिलीप धाकड़ एवं महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Read Also: ताप्ती सरोवर के मध्य टापू पर बढ़ते अतिक्रमण से भक्तों में भारी रोष, प्रशासन नहीं ले रहा सुधि

Leave a Comment