बिजली कटौती के विरोध में किसानों ने राय आमला सब स्टेशन का किया घेराव, दी आंदोलन की चेतावनी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today/मुलताई। बिजली कटौती से परेशान किसानों ने गुरुवार राय आमला सब स्टेशन पहुंचकर घेराव किया वहीं अधिकारियों से कटौती बंद करने अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी। यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सचिन हनुमंत लिखितकर, युवा समाजसेवी मनीष धोटे, दिनेश गणेशे, गोलूप्रसाद धोटे, सुभाष गणेशे, प्रदीप लिखितकर, राजू लिखितकर, हनुमंत बोड़खे, कुणाल लिखितकर, प्रकाश धोटे, अश्विन देशमुख, राहुल धोटे, पांडुरंग कङू गौरव धोटे प्रदीप धोटे आदि के नेतृत्व में सब स्टेशन पहुंचे किसानों ने अधिकारियों से कहा कि नियमित व पर्याप्त बिजली आपूर्ति का अभाव बना हुआ है। ट्रांसफॉर्मर बदलने में देरी की जाती है जिससे किसान परेशान है। लगातार बिजली कटौती हो रही है वहीं गलत बिजली बिल व बढ़ती आर्थिक परेशानी से किसान तंग आ चुके हैं। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तत्काल समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। पूरे मामले में अधिकारियों द्वारा किसानों ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया है।

Betul Ki Taja Khabar: बीमार गाय की मृत्यु पर गो भक्तों ने दी समाधि

Leave a Comment