WhatsApp में आ रहा कमाल का फीचर; अब एक ही फोन में चलेंगे कई अकाउंट –

By betultalk.com

Updated on:

Follow Us

WhatsApp पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन है। करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग अपने फोन में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप समय-समय पर नए नए फीचर्स लाता रहता है। अब कंपनी की तरफ से एक ऐसा धमाकेदार फीचर पेश किया गया है जिसने करोड़ों यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। WhatsApp अपने फैंस के लिए अब मल्टी अकाउंट (WhatsApp Multi account) का फीचर लेकर आ गया है।

WhatsApp ने फाइनली अब उस फीचर को पेश कर दिया है जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार था। यूजर्स अब एक ही स्मार्टफोन पर अलग-अलग अकाउंट चला सकेंगे। वॉट्सऐप का यह फीचर ठीक उसी तरह से काम करेगा जैसा इंस्टाग्राम और फेसबुक में मल्टी अकाउंट फीचर काम करता है। 

WhatsApp में मिला नया Switch Accounts फीचर

iOS 25.19.20.74 बीटा टेस्ट में कुछ यूजर्स को WhatsApp सेटिंग्स में “Switch Accounts” नाम का एक नया विकल्प दिखा है. यह फीचर सभी लिंक्ड प्रोफाइल को एक स्क्रीन पर दिखाता है, जहां से यूजर तुरंत दूसरे अकाउंट में शिफ्ट हो सकता है. अब तक ऐसा नेटिव फीचर WhatsApp में मौजूद नहीं था और यूजर्स को बार-बार लॉगइन-लॉगआउट करना पड़ता था. शुरुआती रिपोर्ट्स बताती हैं कि फीचर अभी बहुत सीमित बीटा टेस्टिंग में है.

Read Also: Gold Silver Price Today: सोना-चांदी में आई गिरावट, जानिए 21 ग्राम का भाव

क्यों है ये फीचर हाई-डिमांड में

भारत सहित कई देशों में लोग एक ही फोन पर दो WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल करते हैं. कभी फोन परिवार में शेयर होता है, तो कभी लोग पर्सनल और फ्रेंड्स ग्रुप के लिए अलग-अलग अकाउंट बनाते हैं. अलग आइकन्स, प्राइवेसी सेटिंग्स और चैट पैटर्न होने से यूजर्स अलग प्रोफाइल में अलग तरह की जरूरतें रखते हैं. इस वजह से मल्टी-अकाउंट सपोर्ट को लंबे समय से सबसे जरूरतमंद फीचर माना जाता रहा है.

Android तक कब पहुंचेगा यह फीचर

अभी यह फीचर सिर्फ iOS बीटा में दिखा है, लेकिन WhatsApp का Android सपोर्ट हमेशा से तेज माना जाता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि टेस्टिंग सफल होने पर यह Android के बीटा यूजर्स तक भी जल्द पहुंच जाएगा. WhatsApp की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, इसलिए पब्लिक रोलआउट में समय लग सकता है. फिलहाल यह फीचर शुरुआती टेस्टिंग फेज में माना जा रहा है.

Leave a Comment