Betul Samachar News:- रानीपुर थाना के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी में एक शराफत दुकान से चोरों ने ढाबा बोलकर ₹300000 कीमत सोने के जेवर चुराने में सफल हो गए ।सराफा व्यापारी गुलाब राव सोनी ने इस चोरी की रिपोर्ट में दर्ज कराई है लेकिन घोड़ाडोंगरी पुलिस ने अभी तक चोरों का स्वाद नहीं लगाया है। जिससे लोगों को पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं नाही किसी प्रकार का कोई मामला कायम किया गया है l
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो चौक स्थित घोड़ाडोंगरी निवासी सर्राफा व्यापारी प्रणय सोनी की वार्ड नंबर 04 में आभूषण की दुकान है। वीडियो चौक में सोनी ज्वैलर्स के नाम से सराफा दुकान है।सराफा दुकान के चारों तरफसीसी टीवी लगे हुए है जिसमें दोनों शातिर चोर अपनी हाथों की सफाई से लाखों का माल ले उड़े बॉक्स में रखे सोने के टॉप्स का पैकेट रखें ₹300000 रुपये कीमत के जेवर चुरा कर भाग निकले। थोड़ी देर बाद जब दूसरा कस्टमर आया तब ज्वैलरी मालिक को शक हुआ और तुरंत सीसी टीवी कैमरे चैक किए गए तब फुटेज में पूरी चोरी की वारदात कैद हो गई जिसके पश्चात दुकानदार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके पश्चात पुलिस के अधिकारी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।जिसका दूसरे दिन तक कोई सुराग नहीं लगा पाई पुलिस व्यापारी द्वारा जगह जगह के सीसी टीवी कैमरे चैक किए गए जिससे पता चल रहा है कि चोर चोरी करकर सोनी ज्वैलर्स से माल चुराते हुए सेन्ट्रल चौक से हॉस्पिटल चौक की तरफ जाते दिखाई दिए गए l
Read Also: बिजली कटौती के विरोध में किसानों ने राय आमला सब स्टेशन का किया घेराव, दी आंदोलन की चेतावनी
जिसके पश्चात हॉस्पिटल चौक से पुलिस चौकी के सामने से 11 बजकर 38 मिनट 15 सेकेंड बाइक की तेज रफ्तार से भागते हुए सीसी टीवी कैमरे में कैद हुए है जिसके पश्चात कुंडी टोल से सीसी टीवी फुटेज में साफ साफ एक व्यक्ति का चेहरा नजर आरा है जिसमें भगवा गमछा गले में डाले हुआ है और दूसरा व्यक्ति ने सर पर टोपा पहनकर पिला गमछा गले में डाला और मुख पर लपेटकर चेहरा छुपाता नजर आया है जोकि दोपहर 12 बजकर 03 मिनट 09 सेकेंड पर कुंडी टोल से इटारसी की और नजर आते दिखाई दे रहे है इसके बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है जिसके चलते दुकानदार ने केंद्रीय राज्य मंत्री और क्षेत्रीय विधायक से आवेदन देकर निवेदन किया गया जिसके पश्चात केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गा दास उईके द्वारा भरोसा दिलाया गया कि बैतूल पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर जल्द से जल्द इन बदमाशों को पकड़ा जाए और जो कानूनी कारवाही के तहत बदमाशों पर कठोर से कठौर कारवाही की जाय

