Betul Ki Taja Khabar- 8 हजार 120 बच्चों ने दी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                               गायत्री परिवार द्वारा किया गया आयोजन

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन शुक्रवार 21 नवंबर को जिलेभर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मुलताई एवं प्रभात पट्टन तहसील के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कुल 8120 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इस परीक्षा में भाग लिया। जिला संयोजक गुलाबराव चिल्हाटे ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना, सामान्य ज्ञान को सुदृढ़ करना और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए योग्य बनाना है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों के संचालकों, प्राचार्यों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने परीक्षा आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। जिला एवं तहसील स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गायत्री परिवार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने वाले विद्यालयों एवं शिक्षकों का गायत्री परिवार के कार्यकर्ता गुलाबराव चिल्हाटे, संपत राव धोटे, नारायण देशमुख, यादोराव निंबालकर, रामदास देशमुख, श्यामराव बारस्कर, मीरा देशमुख, अमृतलाल बारंगे, रामसिंह अदभुते, नामदेव चिल्हाटे, गणपति गायकवाड़, निर्मला चौधरी, गंगा नरवरे, मोहिनी सूर्यवंशी, वंदना चिल्हाटे, कमला धोटे सहित अन्य सदस्यों ने आभार व्यक्त किया गया।

Betul Samachar: महतपुर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में शामिल हुए 460 विद्यार्थी

Leave a Comment