Betul Samachar/मुलताई। भोपाल के एलएनसीटी रायसेन में 22 नवंबर को आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया रग्बी सब-जूनियर टूर्नामेंट में कुल 34 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से सब-जूनियर कैटेगरी में 13 टीमें प्रतिस्पर्धा में उतरीं। इस रोमांचक प्रतियोगिता में मुलताई और साईखेड़ा के सब-जूनियर गर्ल्स खिलाड़ियों की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। टीम की कप्तान मुलताई की प्राची सूर्यवंशी रहीं, जिन्होंने अपने आत्मविश्वास, शांत नेतृत्व और प्रभावी रणनीति से टीम को लगातार मजबूत बनाए रखा। मुलताई से टीम में प्राची सूर्यवंशी, भूमिका जलखड़े, अक्षरा बारंगे, पलक राठौड़, पायल भिंझाड़े और खुशी लाड़ शामिल थीं।
Read Also: विवाह एवं अन्य समारोहों में डी.जे. का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित
वहीं साईखेड़ा के प्रगति हायर सेकेंडरी स्कूल से आयुषी गायकवाड़ उपकप्तान, वाणी सोनी, पलक सोनारे, गुंजन सोनी, याशिका पवार और पूनम पवार टीम का हिस्सा थीं। पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने एकजुटता, अनुशासन और बेहतरीन फिटनेस का प्रदर्शन किया। मुलताई की भूमिका जलखड़े को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए “बेस्ट प्लेयर” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।टीम को यह सफलता कोच अमित कुमार और पुष्पा धोटे के मार्गदर्शन में मिली। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर पंकज सतपुते , नवीन ओमकार , अतुल बारंगे , जितेश पवार , प्रदीप डांगे , रश्मि बाथरे, धर्मेन्द्र, हेमंत विश्वकर्मा , अश्विनी मैडम, लक्ष्मी मैडम, विजय, राहुल, युवराज और यश ने टीम को बधाई दी।

