Ayushman Bharat Yojana के तहत अब 10 लाख तक का इलाज फ्री, जानें किन लोगों को मिलता है ये फायदा –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Ayushman Bharat Yojana:- आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ उठाने वाले नागरिकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सरकार इस योजना का कवरेज बढ़ाने की तैयारी में है। मौजूदा समय में आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज किया जाता है। अब सरकार इसका कवरेज बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर सकती है। इसका कवरेज बढ़ाने पर विचार विमर्श चल रहा है। अगर यह लागू हो गया है, तो आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

भारत में बढ़ते हेल्थ केयर के खर्च और महंगे इलाज के बीच यह योजना कई लोगों के लिए राहत से कम नहीं है। कई गरीब परिवार इस योजना के माध्यम से मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। खास बात यह है कि यह बेनिफिट उन्हीं परिवारों को मिलेगा जो एक महत्वपूर्ण शर्त पूरी करते हैं।

क्या है आयुष्मान भारत?

आयुष्मान भारत-PMJAY केंद्र सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब और कमजोर परिवारों को महंगे और गंभीर इलाजों के खर्च से बचाना है। इस योजना के तहत परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का कैशलेस हेल्थ कवर मिलता है, जो देशभर के हजारों पैनल्ड अस्पतालों में लागू होता है। इसमें सभी गंभीर, सेकेंडरी और टर्शियरी स्तर की बीमारियों का इलाज शामिल है। साथ ही सभी प्री-एग्ज़िस्टिंग बीमारियों को शुरुआत से ही कवर किया जाता है।

ayushman bharat yojana delhi 6 54 lakh families eligible know who will get  benefit of scheme 10 लाख तक मुफ्त इलाज, दिल्ली के 6.54 लाख परिवार पात्र;  जानें किस-किसको मिलेगा 'आयुष्मान' का

कौन-कौन आता है कवर में?

इस योजना के तहत परिवार का दायरा काफी बड़ा है। इसमें पति-पत्नी, बच्चे (नवजात समेत), माता-पिता, दादा-दादी, भाई-बहन, ससुराल पक्ष और परिवार के साथ रहने वाले अन्य आश्रित सदस्य शामिल हैं। यानी परिवार के सदस्यों की संख्या पर कोई सीमा नहीं है और न ही आयु या लिंग को लेकर कोई प्रतिबंध।

70+ वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक्स्ट्रा टॉप-अप

सरकार ने पिछले वर्ष एक बड़ा बदलाव किया है। 70 वर्ष से ऊपर के हर सदस्य को एक्स्ट्रा 5 लाख रुपये का अलग से हेल्थ कवर दिया जाएगा। यानी अगर परिवार PM-JAY के तहत पहले से कवर है और परिवार में कोई सदस्य 70+ आयु का है, तो उसे अलग से और एक्स्ट्रा 5 लाख रुपये का टॉप-अप मिलेगा। इस तरह ऐसे परिवार का कुल हेल्थ कवर 10 लाख रुपये तक पहुंच जाता है।

70+ टॉप-अप के लिए क्या शर्त है?

  • बस व्यक्ति की उम्र 70 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • उम्र का प्रमाण आधार कार्ड से लिया जाएगा।
  • पात्र व्यक्ति को केवल अपना Aadhaar eKYC दोबारा करवाना होगा।

वरिष्ठ नागरिकों को और क्या-क्या लाभ मिलते हैं?

  • कोई आयु सीमा नहीं यानी 80 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र में भी पूरा लाभ
  • फ्री एनुअल हेल्थ चेक-अप
  • सेकेंडरी से लेकर एडवांस टर्शियरी उपचार तक कवर, जैसे सर्जरी, स्पेशलिस्ट इलाज, ऑर्गन ट्रांसप्लांट आदि

Leave a Comment