New Bajaj Riki E Auto 2025:- भारत में बढ़ते ई-रिक्शा मार्केट में एक बड़ा प्लेयर आने वाला है। बजाज ऑटो ने ऑफिशियली इलेक्ट्रिक रिक्शा सेगमेंट में अपनी एंट्री अनाउंस की है। कंपनी 26 नवंबर को अपना पहला इलेक्ट्रिक रिक्शा, “रिकी” लॉन्च करेगी। कंपनी और इंडस्ट्री दोनों ही इस लॉन्च को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं, क्योंकि इसे इंडियन मोबिलिटी सेक्टर के लिए एक नई दिशा माना जा रहा है।
थ्री-व्हीलर मार्केट में बादशाहत!
बजाज ऑटो के पास पहले से ही भारत के थ्री-व्हीलर मार्केट का 80 प्रतिशत हिस्सा है. लेकिन पिछले 10 सालों में देश में ई-रिक्शा के चलन में जबरदस्त डिमांड को देखते हुए बजाज ऑटो ने इस ओर ध्यान दिया.
उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान जैसे शहरों में इलेक्ट्रिक रिक्शा की मजबूत मांग है. ऐसे में बजाज ऑटो ई-रिक्शा सेगमेंट में न सिर्फ इंडस्ट्री में नई प्रतियोगिता लाएगी, बल्कि छोटे शहरों की सवारी को भी नई पहचान देगी. इन शहरों में विश्वसनीय और बड़ी कंपनी की एंट्री बाजार में भरोसा और क्वालिटी दोनों ला सकती है.
Read Also: Toyota ने वापस बुलाईं अपनी 11,529 गाड़ियां, जानिए वजह…
बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक (Executive Director)राकेश शर्मा का कहना है, “ई-रिक्शा मार्केट पहली नज़र में छोटा लगता है, लेकिन पिछले दस सालों में इसने बेहतरीन रफ्तार पकड़ी है. आज हर महीने करीब 40 हजार इलेक्ट्रिक रिक्शा बिक रहे हैं, जबकि पिछले दशक में 22 से 25 लाख ई-रिक्शा सड़क पर उतर चुके हैं. इस पूरे सेगमेंट का लगभग 80% बाजार सिर्फ 5 बड़े शहरों में केंद्रित है, और इस समय करीब 550 कंपनियां इस बिज़नेस में सक्रिय हैं.”
दो साल की रिसर्च का नतीजा
कंपनी पिछले दो साल से ई-रिक्शा प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी. ”मजबूती, अधिक रेंज और लो-कॉस्ट रनिंग” ये तीन लक्ष्य रखकर इसे तैयार किया गया है. शुरुआती फेज़ में ‘रिकी’ की उपलब्धता मुरादाबाद, रायपुर और पटना जैसे प्रमुख 8 टियर-2 शहरों में होगी. 3-4 महीने तक लोगों का फीडबैक पर काम किया जाएगा, कंपनी का बड़ा लक्ष्य है कि आने वाले समय में यह इलेक्ट्रिक रिक्शा 200 से ज्यादा शहरों तक पहुंचे.
GST का असर कब तक?
GST कटौती से ऑटो इंडस्ट्री को अच्छी तेज़ी मिली थी और कंपनियों को बिक्री में बढ़त दिखी. बजाज ऑटो का कहना है कि आगे भी यही रफ्तार बनी रह सकती है. हालांकि, यदि गाड़ियों की कीमतें बढ़ती हैं, तो छोटे वाहन सेगमेंट में कुछ असर जरूर पड़ेगा. लेकिन फिलहाल बजाज ऑटो की मानें तो कंपनी पर कीमतें बढ़ाने का कोई दबाव नहीं है. मुनाफा ठीक है, और अगर बाकी कंपनियां कीमतें बढ़ाती हैं तभी बजाज इस पर विचार करेगा.
दोपहिया वाहनों के बढ़ेंगे दाम?
सभी टू-व्हीलर्स में अनिवार्य रूप से ABS यानी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम होना जरूरी है. इसको लेकर सरकार और इंडस्ट्री दोनों एक पेज पर हैं. सुरक्षित गाड़ियां बनाना समय की जरूरत है. सरकार और ऑटो कंपनियों के बीच चर्चा जारी है और जनवरी तक नए दिशानिर्देश जारी होने की उम्मीद है. इन नियमों के लागू होने के बाद ABS से लैस बाइक्स 3,000–5,000 रुपये तक महंगी हो सकती हैं.
बजाज ऑटो का फ्यूचर प्लान्स
बजाज ऑटो दिसंबर से जून तक 7-8 नए मॉडल्स को उतारने के लिए तैयार है, जिसमें नए लॉन्च, वेरिएंट्स अपडेट्स, ई-ऑटो शामिल हैं. जनवरी 2026 में बजाज चेतक ई- स्कूटर का नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारियों में जुट गई है.

