MLA गंगा उईके ने BJP के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र मालवीय को विधानसभा क्षेत्र का MLA प्रतिनिधि किया मनोनीत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar:- घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने घोड़ाडोंगरी निवासी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र मालवीय को विधानसभा क्षेत्र का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है। विधायक ने सोमवार को भौंरा में स्थित अपने आवास में राजेन्द्र मालवीय विधायक प्रतिनिधि का मनोनयन पत्र सौंपा एवं एवं साल श्रीफल भेट कर तिलक लगाकर आशीर्वाद भी दिया मनोनयन पत्र की प्रतिलिपि विधायक की ओर से घोड़ाडोंगरी शासकीय कार्यालय घोड़ाडोंगरी , चिचोली शाहपुर ब्लाक अंचलाधिकारी एवं जिला कलेक्टर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी प्रेषित की गई है। मौके पर विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने कहा कि राजेंद्र मालवीय का संगठन के प्रति आस्था, कर्मठता, सक्रियता, जागरूकता, योग्यता एवं समाज के प्रति दायित्व निर्वहन की भावना को देखते हुए उन्हें विधायक प्रतिनिधि का जिम्मेवारी सौंपा गया है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि राजेंद्र भैया उक्त पद के निहित जिम्मेवारियों का निर्वहन करेंगे एवं अपने अनुभव व कार्य कुशलता से लोकोपयोगी कार्यों को उन्नत स्तर प्रदान करेंगे। विधायक प्रतिनिधि मनोनीत होने पर राजेंद्र मालवीय ने विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके का आभार प्रकट करते हुए कहा की मेरी सदैव कोशिश रहेगी कि मैं इस दायित्व का निर्वहन जनहित एवं संगठनहित में निष्ठापुर्वक कर सकूं। मौके पर , भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकृष्ण काका, चेतन राय, जनपद सदस्य प्रदीप विश्वास, घोड़ाडोंगरी व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा एवं अन्य नेता गण मौजूद थे। बता दें कि इससे पहले राजेंद्र मालवीय वर्तमान में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष का भी दायित्व संभाल रहे हैं। इसके पूर्व में विधायक स्वर्गीय सज्जन सिंह उईके रहे उनके भी विश्वसनीय भरोसे मंद विधायक प्रतिनिधि रहे l राजेंद्र, मालवीय की नियुक्ति से विधानसभा सभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और शुभ चिंतकों में खुशी का माहौल है राजेंद्र के चाहने वालों का मीडिया सोशल मीडिया टेली फोन के माध्यम से बधाई शुभकामनाएं प्रेरित की…

Read Also: मक्का की उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी करने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

Leave a Comment