ताप्ती सरोवर के टापू पर टीन शेड लगाना आवश्यक, पक्षियों से होती है परिसर में गंदगी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                ताप्ती भक्तों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर रूका हुआ कार्य प्रारंभ करने की मांग

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई । ताप्ती सरोवर के मध्य स्थित सप्तऋषि टापू पर टीन शेड का निर्माण रूकने से ताप्ती भक्तों ने आपत्ति दर्ज करते हुए निर्माण प्रारंभ करने की मांग की है। ताप्ती भक्त अजय यादव,सुरेश पौनीकर,पप्पू शिवहरे,बबलू साहू, योगेन्द्रसिंह परमार, घनश्याम साहू, पवन पंडाग्रे, दीपक कटारे, राजीव जैन, गोपाल उदासी, ललित मानकर, सुरेश माकोड़े, अनिल वानरखेड़े, किशोर पारखे, महेश कुमार, अनिल अग्रवाल, मारोती कनाठे, दिनेश गढ़ेकर, प्रवीण शिवहरे, अशोक कुमार आदि ने एसडीएम राजीव कहार को मंगलवार शाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि ताप्ती टापू पर देवों सहित ऋऋषियों की प्रतिमाएं स्थापित हैं जहां उपर वृक्षों पर बैठे पक्षियों द्वारा गंदगी की जाती है जिससे परिसर हमेशा गंदा रहता है। इसके साथ ही टापू पर लगातार धार्मिक आयोजन होते रहते हैं जिससे श्रद्धालुओं को भी परेशानी होती है। श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत ना हो इसके लिए टापू पर टीन शेड का निर्माण किया जा रहा था ताकि देव स्थल स्वच्छ एवं सुरक्षित रह सके। लेकिन कुछ लोगों द्वारा शेड निर्माण पर आपत्ति दर्ज करते हुए निर्माण कार्य बंद करा दिया गया है जिससे श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। ताप्ती भक्तों ने एसडीएम कहार से मांग करते हुए कहा कि रुका हुआ कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाना आवश्यक है ताकि टापू परिसर स्वच्छ बना रह सके एवं धार्मिक आयोजन भी निर्विघ्न संपन्न हो सके।

Betul News Today- 15 दिन बाद भी पूरे मेले में नही लगे स्ट्रीट लाईट, अंधेरा होने से रात में व्यापारियों को परेशानी

Leave a Comment