Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। शारदा नगर में विगत कुछ दिनों से कबरबिज्जू का आतंक मचा हुआ था जिससे लोगों में भय व्याप्त था। बताया जा रहा है कि मंगलवार वार्ड वासियों की सूचना पर वन विभाग के द्वारा कबरबिज्जू को पिंजरे में कैद कर लिया गया है। इस संबन्ध में दीपक वडघरे, निलेश साबले, विजय ठाकरे, गणपति ठाकरे, जीतू बड़िये, जीतू झरबड़े सहित अन्य लोगों ने बताया कि विगत चार दिनों से आसपास कबर बिज्जू नजर आ रहा था जिससे बच्चों सहित रहवासियों में भय व्याप्त था। कबरबिज्जू को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था। मंगलवार वन विभाग के प्रयासा से अंततः कबरबिज्जू को पिंजरे में पकड़ लिया गया जिससे लोगों को राहत मिली। रहवासियों ने बताया कि कबरबिज्जू के भय से लोग चार दिनों से जाग रहे थे तथा भय व्याप्त था।
Betul Samachar News: गुरुद्वारे में शहीदी दिवस पर किया चना हलुआ प्रसाद का वितरण

