Betul Ki Khabar: माँ ताप्ती उद्गम स्थल पर अवैध अतिक्रमण रोकने ज्ञापन सौंपा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/मुलताई। माँ ताप्ती उद्गम स्थल, तप्ती तट एवं आसपास के पवित्र देवी-देव स्थानों पर लगातार हो रहे अवैध अतिक्रमण और निर्माण कार्यों को रोकने की मांग को लेकर मंगलवार को श्रद्धालुओं एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने अनुविभागीय अधिकारी मुलताई राजीव कहार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि उच्च न्यायालय और राजस्व न्यायालय में इस क्षेत्र से जुड़े मामलों की जांच लंबित है, जिसके चलते किसी भी प्रकार का नया निर्माण या अतिक्रमण प्रतिबंधित है। इसके बावजूद लगातार अवैध गतिविधियाँ बढ़ती जा रही हैं, जिससे ताप्ती कुंड तथा ताप्ती प्रवाह क्षेत्र के समस्त कुंड एवं आसपास के तीर्थ क्षेत्र का स्वरूप प्रभावित हो रहा है।आवेदनकर्ताओं ने बताया कि कई बार न्यायालय द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि माँ ताप्ती उद्गम स्थल के संपूर्ण क्षेत्र में सनुवाई पूरी होने तक कोई भी नया निर्माण न किया जाए। फिर भी मौके पर अतिक्रमण कर निर्माण किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से आग्रह किया कि माँ ताप्ती से जुड़े इस संवेदनशील और धार्मिक महत्व के क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए तत्काल प्रभाव से अवैध निर्माण कार्य रोके जाएँ तथा दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में दिनेश कालभोर, प्रीतम सिसोदिया, नितिन बड़िये सोनू ख़वसे सहित ताप्ती भक्त शामिल रहे।

Crime News: बड़े हनुमान मंदिर की प्रतिमा का सोने का तिलक चोरी

Leave a Comment