Betul Ki Khabar: मच्छी पंचायत के रपटा निर्माण के जांच प्रतिवेदन पर उठ रहे सवाल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                              जांच पर जांच कराने की सामने आ रही बात , कही सचिव को बचाने का खेल तो नहीं..?

Betul Ki Khabar/भैंसदेही/मनीष राठौर :- जनपद भैंसदेही के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मच्छी के चिचोलाढाना में किए गए लाखों रुपए की लागत से रपटा निर्माण को लेकर अब जांच करने गए जिम्मेदार अधिकारी पर भी कई तरह से सवाल खड़े हो रहे हैं, जिन सवालों के लेकर जब मीडियाकर्मियों द्वारा जांच करने गई जनपद पंचायत भैंसदेही की ए ई फ़िरदोश खान से जांच प्रतिवेदन की मांग की गई तो उन्होंने ऑफिशियल दस्तावेज होने का हवाला देकर प्रतिवेदन देने से इनकार कर दिया, सवाल यह उठ रहा की आखिर एक रपटा निर्माण की जांच में मैडम ने ऐसा क्या प्रतिवेदन तैयार किया जिसको मीडिया में देने की मनाही हो गई , हालांकि मैडम ने आफ द रिकॉर्ड बताया कि हमने निर्माण को तोड़कर नया निर्माण नियमानुसार करने के लिए कहा है, जिसके बाद प्रभारी सीईओ अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भैंसदेही को फोन पर संपर्क कर मीडिया के जांच प्रतिवेदन की मांग की बात रखी तो साहब ने भी प्रतिवेदन मीडिया को देने से मना करते हुवे स्वयं से जांच कराने की बात कही जो मैडम के माध्यम से सामने आई , परंतु प्रतिवेदन मीडिया को नहीं दिया , जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं,तो वहीं अधिक जानकारी में आफ द रिकॉर्ड विभागीय सूत्र बताते हैं कि सचिव साहब की तगड़ी सेटिंग राजनीतिक सत्ता दल के कुछ नेताओं के साथ है , जिनके दम पर सचिव साहब को किसी भी जांच से कोई फर्क नहीं पड़ता, जनपद पर भी उक्त मामले को दबाने का बहुत प्रेशर है, अब देखना यह होगा कि मामले की जांच एसडीएम (प्रभारी जनपद सीईओ) श्री मेरावी कब तक करवाते है , साथ ही ए ई मैडम के निर्देशों का कब तक पालन होकर रपटा निर्माण को तुड़वाया जाता है l

Read Also: अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति भी रहें सजग : प्राचार्य डॉ दवंडे

क्या ए ई मैडम के जांच से संतुष्ट नहीं प्रभारी जनपद सीईओ मेरावी
जब मीडिया जांच प्रतिवेदन के लिए ए ई मैडम से मिले तो मैडम के अनुसार प्रतिवेदन बनाकर साहब को भेज दिया और साहब ने प्रतिवेदन देखे बगैर ही मैडम को अपने स्तर पर जांच करने के लिए कह दिया , जिसको लेकर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या मैडम के प्रतिवेदन से साहब संतुष्ट नहीं हैं..?, क्या खान मैडम द्वारा सचिव को बचाने का प्रयास किया गया..? , साहब अपने स्तर पर रपटा निर्माण में पुनः जांच करने की बात सामने क्यों लाई गई, क्या राजनीतिक दबाव में है जिम्मेदार अधिकारी..? , क्या ग्राम पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार पर लग पाएगा अंकुश..?, या भ्रष्टाचार करने की दे रखी है मौन स्वीकृति..?,

क्या कहते है जिम्मेदार
मैने स्वयं मौके पर जाकर देखा है, ग्रामीणों के आरोप सही है, मेरे द्वारा निर्माण को तुड़वाकर नया निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं।
फ़िरदोष खान
ए ई जनपद भैंसदेही

अभी मैं एसआईआर के कार्य में व्यस्त हु , प्रतिवेदन मैं देख नहीं पाया , प्रतिवेदन देखने के बाद ही कुछ बता सकता हु।

अजीत मेरावी (एसडीएम)
प्रभारी जनपद सीईओ

Leave a Comment