संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के निर्वहन की देता है शिक्षा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/भैंसदेही/मनीष राठौर :- संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को अजाक्स संगठन एवं डॉ अंबेडकर समिति द्वारा नगर में स्थित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया तथा उनके द्वारा निर्मित भारतीय संविधान की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर अजाक्स संगठन के तहसील अध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे ने भारतीय संविधान के निर्माण में डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के द्वारा दिए गए योगदान को उल्लेखित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान देश की एकता एवं अखंडता का प्रतीक है जो हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शिक्षा देता है। भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है जो भारतीय लोकतंत्र का आधार स्तंभ है। इस अवसर पर अनुयायियों द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन भी किया गया। इस मौके पर श्रीराम भूस्कुटे, यादवराव मोहरे, नरेश मोहरे, सुभाष मोहरे, दानवीर छत्रपाल, राहुल छत्रपाल, सुनील दाडगे, शंकर ,हबीब खान ,रवि वासनकर ,सचिन भुस्कुटे, के .एस.दंडोतिया, रविंद्र निर्गुडकर, श्याम छत्रपाल, ललित छत्रपाल , आदि उपस्थित थे।

Betul Ki Khabar: मच्छी पंचायत के रपटा निर्माण के जांच प्रतिवेदन पर उठ रहे सवाल

Leave a Comment