संविधान दिवस पर आयोजन
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। संविधान दिवस पर आर डी पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने 5 एमपी गर्ल्स बटालियन नर्मदा पुरम के निर्देशानुसार संविधान की प्रस्तावना को सभी बच्चों को सुनाया। देश की सरकार की संरचना शक्तियों और कर्तव्यों की साथ-साथ नागरिकों की मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों का वर्णन समझाया ।स्कूल वाइस प्रिंसिपल टर्मिन थॉमस ने इसमें समानता स्वतंत्रता धर्म की स्वतंत्रता और शोषण विरुद्ध अधिकार जैसे मौलिक अधिकार तथा संविधान की आत्मा कहीं जाने वाली प्रस्तावना को बताया। इसके तपश्चात बटालियन हवलदार आमिर अशरफ सर ने एनसीसी की कक्षा ली जिसमें उन्होंने फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट के बारे में कैडेट्स को बताया । फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट दो अलग-अलग सैन्य कौशल है जो युद्ध के मैदान में जीवित रहने और प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए आवश्यक है। फील्ड क्राफ्ट में दुश्मन को खोजने और चकमा देने के लिए इलाके का उपयोग करना छलावरण दूरी का अनुमान लगाना और चुपके से आगे बढ़ाना शामिल है । बैटल क्राफ्ट का संबंध अग्नि संरचना और सामरिक युद्ध अभ्यास जैसे युद्ध की विशिष्ट पहलुओं से है जिसमें दुश्मन पर प्रभावी ढंग से हमला करना शामिल है।स्कूल की प्रार्थना सभा में मुख्य रूप से प्रिंसिपल प्रतीक मेहरूनकर सर उपस्थित रहे । साथ ही समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं और एनसीसी अधिकारी ए एन ओ आशा चिकाने उपस्थिति रही।
Accident News: तेज रफ्तार बाईक की टक्कर से मुरैना का व्यापारी गंभीर घायल

